कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए मई तक रेल मंत्रालय इंटिग्रेटेड टिकटिंग ऐप भी लॉन्च करेगा.
रेलमंत्रालय ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. भारतीय रेलवे जल्द ही आधार बेज्ड ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम शुऱु करेगा जिससे ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आधार अनिवार्य हो जाएगा. आप को बता दें कि सीनियर सिटीजन्स के लिए ट्रेन टिकट्स में छूट के लिए आधार नंबर को 1 अप्रैल से अनिवार्य कर दिया गया है. अभी इस स्कीम का ट्रायल रन चल रहा है.
नए बिजनेस प्लान 2017-18 के तहत रेलमंत्री सुरेश प्रभु आधार बेज्ड टिकटिंग सिस्टम के अलावा कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए देश भर में 6,000 प्वॉइंट ऑफ सेल मशीन और 1,000 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन इंस्टाल करवाई हैं.
कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए मई तक रेल मंत्रालय इंटिग्रेटेड टिकटिंग ऐप भी लॉन्च करेगा. रेलमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि IRCTC टिकटिंग साइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर जरूरी होगा. इससे साइट पर फेक आइडेंटिटी को ट्रेस किया जा सकेगा. उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में रेलवे सॉफ्टवेयर बनाने की तैयारी में जुटा है. इसके अलावा इस नए बिजनेस प्लान में कुछ नई टूरिस्ट ट्रेन भी चलाई जाएंगी और सुविधाओं को बेहतर कर यात्रियों को बेहतर यात्रा का अनुभव कराने के लिए कैटरिंग सुविधाओं में सुधार किया जाएगा.