एसर रेवो बेस मिनी PC पेश, 8GB रैम से लैस

Updated on 02-Sep-2016
HIGHLIGHTS

इस कॉम्पैक्ट डिवाइस में इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर मौजूद है.

एसर ने IFA 2016 के दौरान रेवो बेस मिनी PC को पेश किया है. इस कॉम्पैक्ट डिवाइस का साइज़ बहुत ही छोटा है, इसमें 1-लीटर को चेसी मौजूद है और यह 5.3cm लम्बा है. लेकिन पॉवर के मामले में यह किसी से कम नहीं है. इस मिनी PC में आपको इंटेल कोर आई7 प्रोसोसर और 8GB की DDR3L मेमोरी मिलती है. स्टोरेज के लिए इस डिवाइस में यूजर को 2TB HDD और 256GB SSD का ऑप्शन मिलता है. इसके साथ ही इस डिवाइस में एक SD कार्ड स्लॉट भी मौजूद है, इसके जिअर्ये 256GB तक स्टोरेज को एक्सटेंड किया जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि इसकी रैम और HDD को बढ़ाया जा सकता है. इस मिनी PC को दो अलग-अलग डिस्प्ले से एक साथ HDMI और डिस्प्ले पोर्ट के जरिये कनेक्ट किया जा सकता है. इस डिवाइस में चार USB 3.1 पोर्ट्स भी मौजूद हैं. इस डिवाइस में विंडोज 10 प्री-इन्सटाल्ड मिलती है.

एसर ने बताया है कि रेवो बेस EMEA  Q1 2017 में पेश होगा. इसकी कीमत €429, (लगभग Rs. 32,000) होगी. हालाँकि कंपनी ने ये भी बताया है कि अलग-अलग बाज़ारों में इसकी कीमत अलग होगी.

`

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

Connect On :