अब दिन में ड्यूटी करने वाले लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए रात में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे। इसके लिए केजरीवाल सरकार ने 3 ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक शुरू किए हैं।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रात के परीक्षण के लिए शकूरबस्ती, मयूर विहार और विश्वास नगर में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक शुरू किए हैं।
एक मई से रात में 2500 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परीक्षण कर चुकी है।
अब दिन में ड्यूटी करने वाले लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए रात में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे। इसके लिए केजरीवाल सरकार ने 3 ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक शुरू किए हैं। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रात के परीक्षण के लिए शकूरबस्ती, मयूर विहार और विश्वास नगर में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक शुरू किए हैं।
अब दिल्ली के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से जारी किया जाने वाला है, जो भी लोग यहाँ ड्राइविंग टेस्ट देते हैं। केजरीवाल सरकार ने अप्रैल महीने में मयूर विहार और विश्वास नगर में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का ट्रायल शुरू किया था, जिसके बाद अब इनको शुरू किया जा चुका है, यानि आप अपने दिनभर के काम को पूरी तरह से निपटा कर कोई भी छुट्टी लिए बिना रात में ड्राइविंग टेस्ट देकर अपना ड्राइविंग लाइसेन्स प्राप्त कर सकते हैं।
एक महीने पहले उद्घाटन के मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि केजरीवाल सरकार हमेशा लोगों की मांगों के प्रति संवेदनशील रही है और हम नागरिकों को बेहतरीन सेवा देने के लिए सफल परीक्षण कर रहे हैं। पायलट के तहत मई से ड्राइवर टेस्ट उपलब्ध हैं, जहां लोग नाइट शिफ्ट में ड्राइविंग टेस्ट की सुविधा का लाभ उठाकर अपना समय बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही एक मई से रात में 2500 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परीक्षण कर चुकी है।
Driving License online कैसे Apply करें
हालांकि इसके पहले कि हम आपको इस बारे में जानकारी देना शुरू करें, आपको बता देते हैं कि आपके पास एक Learner License होना चाहिए। इसके बाद आप आसानी से Driving License Online बना सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर आपको Online Driving License के लिए क्या करना होगा।
इसके लिए आपको सबसे पहले Parivahan Sarathi Website पर जाना होगा, यहाँ आपको अपने स्टेट यानि राज्य को चुनना होगा।
इसके बाद आप Apply for Driving License Link पर क्लिक कर सकते हैं।
अब यहाँ आपको सभी इन्स्ट्रक्शन नजर आने वाले हैं, जिन्हें आपको फॉलो करते हुए अपने Driving License Application को भरना है।
अब आपको Continue पर क्लिक करना होगा।
अब आपको अपने मोबाइल नंबर को यहाँ दर्ज करना होगा, जिसपर आपको एक OTP प्राप्त होने वाला है।
अब आपको इस OTP को यहाँ दर्ज करना होगा, इस OTP को यहाँ Sarathi के साथ Authenticate किया जाने वाला है।
अब अगर आपके पास पहले से ही Learner License है तो आपको इस ऑप्शन का चुनाव करना होगा।
अब यहाँ अपनी जन्मथिति के साथ अपने learner License Number को भी दर्ज करना होगा।
यहाँ आप Holding Foreign DL या Holding Defence License Option का भी चुनाव कर सकते हैं, हालांकि आप ऐसा तभी कर सकते हैं, जब आप इसके लिए एलीजिबल हैं।
अब आपको ओके पर क्लिक करना है।
अब आपको अपने application form को भरना है, और उस डेट का चुनाव करना है, जिसमें आप अपने नजदीकी रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) में जा सकते हैं।
अब आपको इस डेट पर अपने नजदीकी RTO office में जाना होगा, हालांकि याद रखें कि आपके पास आपके सभी अरिजनल डॉक्युमेंट्स होने चाहिए, साथ ही आपके पास जो आपने फीस भारी है उसकी स्लिप होना भी जरूरी है।
यहाँ RTO की ओर से आपको ड्राइविंग (Driving) टेस्ट का एक स्लॉट भी दिया जाने वाला है, या आप इसे भी ऑनलाइन (Online) ही बुक कर सकते हैं। आपको ड्राइविंग (Driving) के लिए टेस्ट देना होगा। टेस्ट पास हो जाने के बाद आपको 2 से 3 हफ्ते में आपका ड्राइविंग (Driving) लाइसेन्स (License) मिल जाने वाला है।