Aadhaar-Voter ID link: कैसे बस दो मिनट में लिंक कर सकते हैं ये दोनों दस्तावेज, देखें सभी डिटेल्स

Updated on 06-Jan-2022
HIGHLIGHTS

वोटर आईडी कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें

2022 के विधानसभा चुनावों से पहले, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक विधेयक, चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित किया है

किसी भी मतदाता को मतदाता पहचान पत्र को अपने आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है

2022 के विधानसभा चुनावों से पहले, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक विधेयक, चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित किया है। इसके तहत मतदाता को मतदाता पहचान पत्र को अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) से लिंक करना होगा। अभी तक ऐसा हो रहा था कि एक ही व्यक्ति के दो दो वोटर (Voter) आईडी (ID) कार्ड (Card) होते थे, एक वह अपने गाँव के लिए इस्तेमाल कर रहा था, और दूसरे को यह शहर के लिए इस्तेमाल कर रहा था, इसका मतलब है कि एक ही वोटर (Voter) दो दो जगहों पर वोट कर रहा था। हालांकि, अब जबकि वोटर (Voter) आईडी (ID) को आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है, तो इसके बाद से ऐसा माना जा रहा है कि ऐसा नहीं होगा, एक व्यक्ति अपने एक ही वोटर (Voter) आईडी (ID) कार्ड (Card) से एक ही जगह पर वोट कर सकता है। 

यह भी पढ़ें: BSNL के इन प्लांस ने कर दी सबकी छुट्टी, सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा लाभ करते हैं ऑफर

यहां हम आपको बताएंगे कि वोटर (Voter) आईडी (ID) कार्ड (Card) को आधार (Aadhaar) से कैसे लिंक किया जा सकता है। आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से इस काम को कर सकते हैं, आइए जानते है कि आखिर आपको क्या करना होगा। 

आधार (Aadhaar) को वोटर (Voter) आईडी (ID) कार्ड (Card) से कैसे लिंक करें:

1- आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को वोटर (Voter) आईडी (ID) कार्ड (Card) से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको नेशनल वोटर (Voter) पोर्टल की वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/ पर जाना होगा।

2- इसके बाद आपको मोबाइल (Mobile) नंबर (Number), ईमेल आईडी (ID) और वोटर (Voter) आईडी (ID) कार्ड (Card) नंबर (Number) और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा।

3- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपना राज्य, जिला, नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम आदि जैसी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी।

4- इस प्रक्रिया को करने के बाद नेक्स्ट स्टेप में सर्च बटन पर क्लिक करें। यदि आपके द्वारा दिया गया विवरण सही है, तो इसे स्क्रीन पर देखा जा सकता है।

5- अब आपको फीड आधार (Aadhaar) नंबर (Number) ऑप्शन पर क्लिक करना है। यह विकल्प आपको स्क्रीन के बाईं ओर दिखाई देगा।

6- अगले स्टेप में आपको आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) डिटेल्स यानि आधार (Aadhaar) नंबर (Number), वोटर (Voter) आईडी (ID) नंबर (Number) आदि डिटेल्स को ध्यान से भरना होगा।

6- सभी विवरण सही-सही भरने के बाद एक बार क्रॉस चेक कर लें। अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद से आपके द्वारा की गई रीक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा, और आपका आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) और वोटर (Voter) आईडी (ID) कार्ड (Card) भी आपस में लिंक हो जाने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea ने नई कीमत के साथ बदला अपना पुराना रिचार्ज, ऐप से रिचार्ज करने पर अभी है डिस्काउंट

एसएमएस या कॉल द्वारा आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को वोटर (Voter) आईडी (ID) कार्ड (Card) से कैसे लिंक करें:

आप 166 या 51969 पर एसएमएस भेजकर अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को वोटर (Voter) आईडी (ID) से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको <वोटर (Voter) आईडी (ID) नंबर (Number)> Space <आधार (Aadhaar)_नंबर (Number)> दर्ज करके इस मैसेज को भेजना होगा। हालांकि अगर आप कॉल के माध्यम से ऐसा करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा। 

यह भी पढ़ें: BSNL के इन प्लांस ने कर दी सबकी छुट्टी, सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा लाभ करते हैं ऑफर

आपको अपने मोबाइल (Mobile) नंबर (Number) से सोम से शुक्र के बीच 1950 डायल करना होगा। अब आपको वोटर (Voter) आईडी (ID) कार्ड (Card) नंबर (Number) और आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) की जानकारी शेयर करनी है। इसके अलावा चरणों को फॉलो करना होगा। 

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने बैन किए लगभग 17 लाख भारतीय अकाउंट, देखें क्या है कारण

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :