UIDAI ने नई सुविधा का आगाज़ किया है, जिसके माध्यम से आपकी आधार कार्ड से जुड़ी हर समस्या का हल मिनटों में हो जाता है
आप टॉल-फ्री नंबर 1947 डायल करके अपने आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी पा सकते हैं
अगर आप अपने आधार कार्ड को लेकर कुछ समस्या में तो अब आपको नहीं होना है, जो हम बता रहे हैं उसे देखना है
आधार कार्ड से जुड़ा कोई भी सवाल हो अब हर एक जानकारी आसानी से पाई जा सकती है। UIDAI ने हमारी समस्याओं को सुलझाने के लिए नया रास्ता निकाला है और ट्विटर के माध्यम से एक टॉल फ्री नंबर 1947 साझा किया है जिसे डायल कर के आप आधार से जुड़ी कोई भी अहम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करने से आप आधार से जुड़े सवालों का हल जान सकते हैं। इसके अलावा आगे हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
Aadhaar पर मोबाइल नंबर को ऑफलाइन ही बदला जा सकता है और UIDAI ने निजी जानकारी के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए ऑनलाइन मेथड नहीं रखा है। हालांकि, आप इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और अपना कुछ समय बचा सकते हैं। इस काम के लिए आपका मौजूदा मोबाइल नंबर Aadhaar कार्ड पर रजिस्टर्ड होना चाहिए। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
OTP के ज़रिए मोबाइल नंबर अपडेट करें बिना OTP के मोबाइल नंबर अपडेट करें
OTP के ज़रिए आधार पर मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें
सबसे पहले आधार के आधिकारिक पोर्टल https://ask.uidai.gov.in/ पर जाएँ
अपने मोबाइल नंबर और captcha की मदद से लॉग इन करें। एक बार डिटेल्स भरने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।
OTP को दाईं ओर दिए गए बॉक्स में डालें और सबमिट OTP पर क्लिक कर के आगे बढ़ें। मोबाइल को अपने पास रखें ताकि तुरंत OTP एंटर कर सकें।
अगले पेज पर आपको आधार सर्विसेज़ न्यू एनरोलमेंट और अपडेट आधार के विकल्प मिलेंगे, यहाँ अपडेट आधार पर क्लिक करें।
अगली स्क्रीन पर आपको नाम, आधार नंबर, रेसिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं जैसे विकल्प मिलेंगे।
अब यहाँ अनिवार्य विकल्पों को भरें और ‘what do you want to update’ सेक्शन पर मोबाइल नंबर को चुनें।
अगले पेज पर आपसे आपका मोबाइल नंबर और captcha पूछा जाएगा। सभी फील्ड्स को भरें और Send OTP पर क्लिक करें। प्राप्त किए गए OTP को एंटर करें और इसे वेरिफ़ाई करें और इसके बाद सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करें।
सभी डिटेल्स को आखिरी बार दोबारा चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको एप्पोइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन मिलेगी। Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार एनरोलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करें।