अगर आप आधार कार्ड में अपना फोटो अपडेट करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं
आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर कैसे आप अपने आधार कार्ड में अपनी फोटो को बदल सकते हैं
हालांकि आपको एक बार आधार एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र पर जाना जरूरी है
कई लोगों ने ऐसे समय में Aadhaar Card के लिए आवेदन किया था जब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने भारतीय नागरिकों के लिए दस्तावेज बनाना शुरू किया था। नतीजतन, Aadhaar Card में जो तस्वीरें सालों पहले अपडेट हुई थी, वे वास्तव में इस बात को सही नहीं ठहराती हैं कि हम आज कैसे दिखते हैं। हालांकि अब आप अपनी पुरानी तस्वीर (Photo) को बदल सकते हैं, आइए जानते है कि आखिर आप कैसे Aadhaar Card में अप नई पुरानी तस्वीर (Photo) को बदलकर नई तस्वीर (Photo) कैसे लगा सकते हैं। इसके लिए UIDAI को भी धन्यवाद देना चाहिए कि वह लोगों को Aadhaar Card में अपनी फोटो अपडेट करने की अनुमति दे रहा है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
क्या होता है Aadhaar Card और कहाँ पड़ती है Aadhaar Card की जरूरत
लेकिन इससे पहले कि हम इन चरणों के बारे में जानना शुरू करें जिनके मध्यमस से आप अपने Aadhaar Card में अपनी फोटो को बदल सकते हैं, आइए इससे पहले Aadhaar Card के बारे में अधिक जानना जरूरी है। अगर आप अभी तक इस बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता देते है कि Aadhaar Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे सरकारी और निजी एजेंसियों द्वारा दी जाने वाली कई सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पहचान प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
Cardधारकों को अपने Aadhaar Card को पैन Card से जोड़ना भी आवश्यक है, जिससे यह वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन जाता है। 12 अंकों की पहचान संख्या का उपयोग कार्यालयों, होटलों और अन्य क्षेत्रों में पहचान प्रमाण के रूप में किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से, Aadhaar नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें।
अब आपको Aadhaar Card में फोटो को चेंज करने के लिए इस फॉर्म को पूरी तरह से भरना होगा।
इस भरे हुए फॉर्म को आपको अपने नजदीकी Aadhaar एनरोलमेंट सेंटर पर जमा करना होगा।
इसके बाद आपके Biometric Details को यहाँ बार एक इग्ज़ेक्यटिव कर द्वारा verify किया जाएगा।
इसके बाद यहीं पर यह इग्ज़ेक्यटिव आपकी नई फोटो लेने वाला है। यानि Aadhaar एनरोलमेंट सेंटर या Aadhaar सेवा केंद्र पर ही आपको नई फोटो ली जाने वाली है।
यहाँ आपको 25 रुपये मात्र के एक छोटी सी फीस अदा करनी होगी, हालांकि इसके अलावा आपको कुछ GST अमाउन्ट भी देना होगा।
अब आपके साथ इसी इग्ज़ेक्यटिव के द्वारा एक एकनॉलेजमेंट स्लिप शेयर की जाने वाली है, जिसमें आपका रीक्वेस्ट नंबर होने वाला है, इसे URN कहते हैं।
अब आप Aadhaar Card यानि UIDAI की आधिकारिक website पर जाकर इस URN के माध्यम से Aadhaar Card में फोटो को बदलने के स्टैटस के बारे में जानकारी ले सकते हैं।