हमने आपको कई बार बताया है कि आजकल किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) की जरूरत होती है, अब अगर आपको सभी कामों के लिए आपके आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) की जरूरत है तो साफ है कि इसका गलत इस्तेमाल (Aadhaar Card Misuse) भी किया जा सकता है। कई बार ऐसा भी होता है कि आपके आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) का कोई गलत इस्तेमाल (Aadhaar Card Misuse) कर रहा होता है। हालांकि इस समस्या से बचने के लिए आप अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) के लिए आए नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि UIDAI की ओर से एक नए फीचर को पेश किया गया है, जो आपको अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को लॉक (Lock) व अनलॉक (Lock) करने की अनुमति देता है, यानि आप अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को अपने अनुसार कभी भी लॉक (Lock) और अनलॉक (Lock) कर सकते हैं। अगर आपने अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को लॉक (Lock) कर रखा है तो Authentication भी नहीं होने वाला है।
यह भी पढ़ें: ज़मीन से चांद पर कर पाएंगे कॉलिंग, चांद पर पहला 4G नेटवर्क लगाएंगे निशांत बत्रा
UIDAI की website के अनुसार UIDAI की ओर से एक नए फीचर को पेश किया गया है, जो आपके आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को लॉक (Lock) और अनलॉक (Lock) करने की सहूलियत प्रदान करता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि जब आप एक बार अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को लॉक (Lock) कर देते हैं तो Authentication भी नहीं की जा सकती है। अब अगर ऐसा होता है तो किसी भी गलत हाथ से आपके आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) के गलत इस्तेमाल (Aadhaar Card Misuse) पर रोक लग जाती है, यानि आपके आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) का कोई भी गलत इस्तेमाल (Aadhaar Card Misuse) नहीं कर सकता है। हालांकि जब आपको जरूरत है अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को अनलॉक (Lock) भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Amazon दे रहा धमाका छूट, AC, Fridge और Cooler पर पाएँ तगड़ी डील्स और ऑफर
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कोई भी आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) इस्तेमाल करने वाला यूजर इस फीचर का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को एक लिमिटेड समय के लिए लॉक (Lock) और अनलॉक (Lock) कर सकता है। इसकि मदद से आप अपने biometric data की प्राइवेसी और अपने फिंगरप्रिन्ट और आइरिस की सुरक्षा कर सकते हैं। आपको बता देते है कि अगर आपने अपने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) को लॉक (Lock) कर दिया है तो यह Authentication को लेता ही नहीं है।
अपनी UID को लॉक (Lock) करने के लिए यूजर के पास 16 डिजिट का VID नंबर होना जरूरी है। इसके अलावा लॉकिंग के लिए यह आपको एक शुरुआत होने वाली है। हालांकि यहाँ अगर आपके पास VID नहीं है तो आपको इसे SMS सेवा या website पर जाकर जेनेरेट करना होगा।
यह भी पढ़ें: कल शुरू हो जाएगी Flipkart Sale, धमाका ऑफर कर रहे आपका इंतज़ार, मिलेगी 80% छूट
अब ऐसा करने के बाद आपके आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) और इससे जुड़ी जानकारी को लॉक (Lock) कर दिया गया है। हालांकि अगर आप इसे अगर फिर से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे अनलॉक (Lock) करना होगा।
यह भी पढ़ें: धमाकेदार M1 ultra Chip के साथ भारत में आया Apple का Mac Studio Computer, देखें कीमत और स्पेक्स