Free अपडेट करें अपना Aadhaar Update: नाम, घर का पता और ये जानकारी फ्री में हो रही चेंज, देखें कैसे

Free अपडेट करें अपना Aadhaar Update: नाम, घर का पता और ये जानकारी फ्री में हो रही चेंज, देखें कैसे
HIGHLIGHTS

आधार कार्ड अपडेट के लिए UIDAI 50 रुपए की फीस चार्ज करता है।

14 सितंबर तक आप अपने आधार कार्ड डेमोग्राफिक डिटेल्स को ऑनलाइन फ्री में अपडेट कर सकते हैं।

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी आधार कार्ड डिटेल्स को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

आधार कार्ड अपडेट के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) 50 रुपए की फीस चार्ज करता है। हालांकि, 14 सितंबर तक यह सेवा बिल्कुल फ्री है। आप अपने आधार कार्ड डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, पता, जन्म की तारीख, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल ऑनलाइन फ्री में अपडेट कर सकते हैं। 

इस रियायत के साथ UIDAI का लक्ष्य यूजर्स को रेगुलर बेसिस पर अपनी डिटेल्स अपडेट करते रहने के लिए बढ़ावा देना है। पहले यह फ्री सर्विस केवल 14 जून तक उपलब्ध थी लेकिन बाद में इसे 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। यह सर्विस केवल ऑनलाइन अपडेट्स के लिए उपलब्ध है और ऑफलाइन सेंटर पर यूजर्स को इसके लिए भुगतान करना होगा। 

यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs BSNL: 30 दिनों की वैलिडिटी में कौन दे रहा सबसे अधिक फायदे? देखें डिटेल्स

Free Aadhaar Update

ध्यान दें कि फ़ोटो, आइरिस और अन्य बायोमेट्रिक डेटा जैसी डिटेल्स को केवल अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर ही अपडेट किया जा सकता है। इसके लिए भी यूजर्स को पेमेंट करनी होगी।

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी आधार कार्ड डिटेल्स को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

Aadhaar Card को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?

  • MyAadhaar पोर्टल या आधिकारिक आधार वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर  जाएं। 
  • ‘लॉग-इन’ क्लिक करके अपना आधार नंबर और कैप्चा एंटर करें। 
  • ‘जनरेट OTP’ पर क्लिक करें। 
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP एंटर करें।
  • अब ‘एड्रेस अपडेट’ को चुनें और फिर ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ पर क्लिक करें। 
  • अब जो कैटेगरी आप अपडेट करना चाहते हैं उस पर टैप करें। 
  • इसके बाद प्रूफ के तौर पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। 
  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक 14 डिजिट का अपडेट ऐप्लिकेशन नंबर (URN) जनरेट होगा। 

यह भी पढ़ें: Infinix Zero 30 5G: Infinix के latest Smartphone की पहली सेल आज, देखें Price in India

Aadhaar Card

संभावना है कि इस प्रक्रिया के दौरान OTP जनरेट करने के लिए आपको एक से अधिक बार कोशिश करनी पड़े। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए भेजे गए URN की मदद से अपना आधार कार्ड अपडेट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo