HIGHLIGHTS
आजकल आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। सरकार ने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) और पैन कार्ड (Card) को लिंक करने को कहा है। ऐसे में अगर आपका आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) नकली है तो यह आपके लिए बड़ी समस्या हो सकती है। आजकल आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। सरकार ने आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) और पैन कार्ड (Card) को लिंक करने को कहा है। ऐसे में अगर आपका आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) नकली है तो यह आपके लिए बड़ी समस्या हो सकती है। लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि आपका आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) असली है या नकली? आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) सही है या नहीं।
यह भी पढ़ें: Vivo T2x ने 50MP कैमरा, 144Hz डिस्प्ले और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ ली एंट्री
कैसे पता करें कि आपका कार्ड (Card) असली है या नकली? 1- सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट यानि (https://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification) पर जाना होगा।
2. अब आधार (Aadhaar) वेरीफिकेशन के लिए एक पेज खुलेगा, जहां आपको अपना आधार (Aadhaar) नंबर दर्ज करना होगा।
3. अपने 12 अंकों के आधार (Aadhaar) नंबर के साथ कैप्चा (सुरक्षा कोड) दर्ज करें।
4. अब प्रोसेस टू वेरिफाई बटन पर क्लिक करें।
5. अगर आपके द्वारा दिया गया आधार (Aadhaar) नंबर सही है तो एक नया पेज खुलेगा। यहां लिखा होगा कि आपका आधार (Aadhaar) नंबर 7304XXXXXXXXX है।
6. इसके नीचे उम्र, लिंग और राज्य का नाम भी लिखा होगा।
7. इस तरह आप जान सकते हैं कि आपके पास जो आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) है वह असली है या नकली।
यह भी पढ़ें: जून में OTT पर रिलीज़ होंगी आश्रम, रनवे 34 और मिस मार्वल जैसी फिल्में
आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) के संबंध में शिकायत कैसे दर्ज करें 1- सबसे पहले यूआईडीएआई (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और लॉगइन करें।
2- इसके बाद अबाउट यूआईडीएआई सेक्शन (UIDAI Section) में जाएं। वहां आपको 'शिकायत निवारण' (Grievances Redressal) विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
3- 'यूआईडीएआई कॉन्टैक्ट सेंटर' के तहत 'फाइल ए कंप्लेंट' का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
4- 'फाइल ए कंप्लेंट' ऑप्शन में आपसे कई तरह की जानकारियां मांगी जाएंगी। जैसे नाम, पता, संपर्क और अन्य जानकारी। इस जानकारी को भरते समय बहुत सावधान रहें।
5- आप Check Status में जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Realme C30 के की-स्पेक्स आए सामने, जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है बजट फोन
Latest Article Google Maps के सहारे छापा मारने पहुंची पुलिस, अचानक लोगों ने बना लिया बंधक, सच्चाई पता चली तो खिसक गई जमीन!
Samsung S25 series may come with AI subscription plan know details
Samsung Galaxy S25 Series फोन चलाने के लिए देना होगा हर महीने चार्ज? कंपनी लॉन्च कर सकती है सब्सक्रिप्शन प्लान
The Sabarmati Report OTT Release Date out when and where to watch vikrant massey starrer online
The Sabarmati Report OTT Release Date: इस दिन दस्तक दे रही Vikrant Massey की ये फिल्म; कैसे और कहाँ देखें ऑनलाइन
Reliance Jio Recharge Plans 2025
सबसे सस्ते में चाहिए रोज अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग? 200 रुपए से भी सस्ता Jio का ये रिचार्ज प्लान रहेगा बेस्ट ऑप्शन, देखें बेनेफिट
galaxy s25 ultra vs galaxy s24 ultra
Galaxy S25 Ultra vs Galaxy S24 Ultra: नया नवेला फोन आने से पहले ही देख लें डिजाइन, कैमरा और अन्य अपग्रेड्स, आप भी हो जाएंगे हक्क बक्का!
Nothing Phone (2a) 5G Price Cut
Nothing Phone पर मिल रही सुनहरी डील: स्टाइलिश Nothing Phone 2a मिल रहा बेहद सस्ता, कम पैसों में घर ले जाएँ ये उम्दा डिवाइस
Poco X7 and Poco X7 Pro Launching in India Today know expected price specs and Live Streaming Details
आज भारत आ रहे हैं Poco X7 और Poco X7 Pro, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट लाइव, जानें संभावित कीमत और फीचर्स
BSNL best budget prepaid plans under rs 200 for 2025
बजट में धमाका! 2025 में 200 रुपए के अंदर बेस्ट हैं BSNL के ये टॉप रिचार्ज प्लांस, देखें लिस्ट
oppo reno 13 series 5g launch in India today check specs price and how to watch live streaming
Oppo Reno 13 Series का इंडिया लॉन्च आज, सुपरहिट फीचर्स देख हिल जाएगा दिमाग, कब और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग? Galaxy S25 series इस दिन हो रही लॉन्च, पहले ही बेहद सस्ता हो गया Galaxy S24 Plus, सुनहरी डील में ले जाएं घर