आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) हर नागरिक के लिए एक जरूरी दस्तावेज है
यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर आप जांच सकते हैं कि पिछले छह महीनों में आपके आधार (Aadhaar) का प्रमाणीकरण के लिए कहां उपयोग किया गया है
आइए जानते है कि आखिर कैसे पता किया जा सकता है कि आपका आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) Authentication के लिए कहाँ कहाँ इस्तेमाल हुआ है
आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) हर नागरिक के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। यह आवश्यक पहचान प्रमाणों में से भी एक है। आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) सभी सरकारी कार्यों के लिए इतना ही नहीं लगभग सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। आजकल आधार (Aadhaar) नंबर लगभग हर जगह ही पूछा जाने लगा है। ऐसा भी कह सकते है कि आप कहीं भी किसी भी काम के लिए ही क्यूँ न चले जाएँ उस जगह आपको आपके आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) की जरूरत होती है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई (UIDAI)) द्वारा जारी आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) में नागरिकों की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी दर्ज की जाती है। इसका उपयोग पैसे के लेनदेन के लिए भी किया जा सकता है क्योंकि प्रत्येक भारतीय का बैंक खाता उनके आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) से लिंक होता है। लेकिन चूंकि इन दिनों ऑनलाइन घोटाले बढ़ रहे हैं, इसलिए कई लोग आधार (Aadhaar) के दुरुपयोग को लेकर भी चिंतित हैं। आपकी चिंता भी जायज है, क्योंकि आजकल सच में ऑनलाइन घोटाले बड़े पैमाने पर बढ़ रहे हैं, ऐसे में आपको सुरक्षित रहना बेहद ही जरूरी है। अभी हाल ही में हमने आपको बताया था कि कैसे आप अपने क्रेडिट कार्ड (Card) और डेबिट कार्ड (Card) को सुरक्षित रख सकते हैं, असल में एक रिपोर्ट के अनुसार मात्र 6 सेकंड के भीतर ही आपके कार्ड्स को हैक किया जा सकता है। यहाँ आप इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।
कैसे जानें आपका आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) कहाँ कहाँ इस्तेमाल हुआ है?
यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर आप जांच सकते हैं कि पिछले छह महीनों में आपके आधार (Aadhaar) का प्रमाणीकरण के लिए कहां उपयोग किया गया है। आइए जानते है कि आखिर कैसे पता किया जा सकता है कि आपका आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) Authentication के लिए कहाँ कहाँ इस्तेमाल हुआ है। आइए शुरू करते हैं और जानते हैं।
यहाँ आप जानते ही हैं कि सबसे पहले आपको आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) यानि UIDAI की वेबसाइट पर सबसे पहले जाना होगा।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके आधार (Aadhaar) का इस्तेमाल कहां हुआ है तो आधार (Aadhaar) ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें।
यहां 12 अंकों का आधार (Aadhaar) नंबर और चार अंकों का सुरक्षा कोड दर्ज करें।
अब जनरेट ओटीपी (OTP) पर क्लिक करें। इसके बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा। यहाँ आपको इस OTP को दर्ज करना होगा।
अब वेबसाइट पर एक नया पेज खुलेगा। यहाँ आपको प्रमाणीकरण का प्रकार यानि Authentication Type दर्ज करना होगा। यहाँ अब आपको डेट रेंज, रिकॉर्ड की संख्या और ओटीपी (OTP) चुनें।
अब ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाएं और All Options के विकल्प को चुनें।
उसके बाद, पेज पर डेट रेंज चुनें।
यहां आप केवल छह महीने पहले की जानकारी एकत्र कर सकते हैं।
अब सबमिट बटन दबाएं और सभी आवश्यक जानकारी भरें।
आपके आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) का इस्तेमाल कहां कहां किया गया है, इसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।