Scam Alert! पत्रकार महिला के अकाउंट से उड़े 48 लाख रुपए, आप बिल्कुल न करें ये गलती

Scam Alert! पत्रकार महिला के अकाउंट से उड़े 48 लाख रुपए, आप बिल्कुल न करें ये गलती
HIGHLIGHTS

बैंगलोर में एक वरिष्ट पत्रकार को ऑनलाइन स्कैम में 48 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

यह घटना 15 दिसंबर की है जब 70 साल की एक बूढ़ी महिला को एक WhatsApp कॉल आया।

बैंगलोर पुलिस धोखेबाज़ों के बैंक अकाउंट्स से सफलतापूर्वक 37 लाख रुपए जब्त करने में कमियाब रही।

बैंगलोर में एक वरिष्ट पत्रकार को Online Scam में 48 लाख रुपए का नुकसान हुआ। ऑनलाइन स्कैमर्स ने खुद को Fedex में काम करने वाले कर्मचारी बताया था। यह घटना 15 दिसंबर की है जब 70 साल की एक बूढ़ी महिला को एक WhatsApp कॉल आया जिसमें कॉलर ने कहा कि उसके नाम से एक पार्सल है जिसमें 240 ग्राम MDMA, क्रेडिट कार्ड्स और पासपोर्ट है जिन्हें मुंबई से ताईवान भेजा जा रहा है।

इस तरह Scam में फंसी महिला

महिला यह सुनकर हैरान हो गई क्योंकि उसने ऐसा कोई पार्सल भेजा ही नहीं था। कॉलर ने कहा कि इसे भेजने के लिए उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है और यह केस उसके नाम से रजिस्टर हुआ है।

यह भी पढ़ें: लेटेस्ट Moto G34 5G की पहली सेल शुरू! डिजाइन से फीचर्स तक सब Awesome, पहली सेल में इतना सस्ता

स्कैमर्स ने महिला से एक ऐप्लिकेशन डाउनलोड करवाया और उसे बताया कि उसके बैंक अकाउंट में मनी-लॉन्ड्रिंग गतिविधियां चल रही हैं और उसे रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया में एक सिक्योरिटी डिपॉज़िट करने को कहा।

स्कैमर्स ने वेरिफाई करने के बाद महिला के अकाउंट में पैसे वापस भेजने का वादा किया और उनकी बातचीत के बारे में किसी और को न बताने के लिए कहा। 15 से 23 दिसंबर के बीच महिला स्कैमर के अकाउंट में ‘रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट’ पेमेंट मेथड के जरिए 48 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए केवल एक बार अपने घर से बाहर गई।

Fake courier scam

यह भी पढ़ें: Bumper Offer! Amazon Sale डिस्काउंट देख इन गेमिंग फोन्स पर मच गई लूट, झटपट कर दें ऑर्डर

पुलिस का क्या कहना है?

हालांकि, उसे जल्द ही यह पता चल गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है और उसने तुरंत पुलिस से मदद मांगी। इस केस में जांच पड़ताल करने वाले एक ऑफिसर ने कहा, “हम जितना हो सके उतना पैसा वसूलने की कोशिश कर रहे हैं। धोखेबाज़ों ने पत्रकार को फँसाने के लिए झूठे FedEx कूरियर स्कैम का सहारा लिया।”

बैंगलोर पुलिस धोखेबाज़ों के बैंक अकाउंट्स से सफलतापूर्वक 37 लाख रुपए जब्त करने में कमियाब रही और बाकी पैसों की वसूली के लिए भी खोजबीन जारी है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo