क्या आपको एक ऐसा मेसेज प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया हो कि सरकार तीन महीनों का मोबाइल रिचार्ज मुफ़्त में दे रही है? अगर हाँ, तो सतर्क हो जाइए! यह एक फर्जी मेसेज है जो मासूम नागरिकों को ठगने के लिए ऑनलाइन फैलाया जा रहा है।
X (Twitter) पर एक पोस्ट में PIB Fact Check ने कहा कि कथित तौर पर टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से एक मेसेज फैल रहा है। उस मेसेज में हाल ही में मोबाइल रिचार्ज प्लांस में हुई बढ़ोतरी के कारण फ्री मोबाइल रिचार्ज ऑफर करने का दावा किया जा रहा है।
“बधाई हो! 3 महीनों का फ्री रिचार्ज, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स के साथ 200 GB सुपर फास्ट 4G/5G डेटा। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया हाल ही में मोबाइल रिचार्ज प्लांस में हुई बढ़ोतरी के कारण 3 महीने का फ्री रिचार्ज ऑफर कर रहा है। यह ऑफर 31 जुलाई तक वैलिड है।”
दिलचस्पी की बात यह है कि मेसेज में यह कहा गया है कि यह ऑफर केवल 31 जुलाई तक वैलिड है, ताकि यूजर्स के बीच जल्दबाजी का माहौल बनाया जा सके। PIB Fact Check ने इसे एक फर्जी मेसेज बताते हुए कहा कि TRAI कोई फ्री मोबाइल रिचार्ज ऑफर नहीं कर रहा है।
PIB Fact Check की X पोस्ट में कहा गया है, “एक लिंक के साथ एक मेसेज फैल रहा है, जो कथित तौर पर TRAI की ओर से है, जो सभी भारतीय नागरिकों को फ्री मोबाइल रिचार्ज देने का दावा कर रहा है। यह मेसेज #Fake है। @TRAI कोई भी फ्री रिचार्ज प्रदान नहीं कर रहा है। सावधान रहें! ऐसे लिंक्स पर क्लिक न करें।
इस तरह के घोटालों में न फँसने और सुरक्षित रहने के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि व्हाट्सएप, SMS या किसी भी दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिए प्राप्त हुए इस तरह के मेसेजेस को नजर अंदाज करें। इसके अलावा यह भी सलाह दी जाती है कि ऑफर्स को वेरिफाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने मोबाइल नंबर्स को केवल विश्वसनीय वेबसाइट्स के जरिए रिचार्ज करें।