कीमत की बात करें तो 9.7 इंच आईपैड प्रो के 32GB वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर रखी गई है. इसका 128GB वेरिएंट 749 डॉलर में मिलेगा और 256GB वेरिएंट 899 डॉलर में.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी एप्पल ने बाज़ार में अपना नया टैबलेट आईपैड प्रो पेश किया है. इस टैबलेट के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन आईपैड प्रो वाले ही हैं, हालांकि, यह 9.7 इंच के फॉर्म फैक्टर में आएगा. इस नए टैबलेट के में डिटेचेबल स्मार्ट कीबोर्ड के लिए स्मार्ट कनेक्टर भी मिलता है और इसके साथ एप्पल पेंसिल को भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह नए टैबलेट चार कलर वेरिएंट में मिलेगा जिसमें रोज़ गोल्ड भी शामिल है. अगर कीमत की बात करें तो 9.7 इंच आईपैड प्रो के 32GB वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर रखी गई है. इसका 128GB वेरिएंट 749 डॉलर में मिलेगा और 256GB वेरिएंट 899 डॉलर में. ये कीमतें वाई-फाई वेरिएंट की हैं.
इस नए टैबलेट के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 9.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2048×1536 पिक्सल है. यह डिवाइस A9X प्रोसेसर और 4GB की रैम दी गई है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
इसके साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.