मुंबई के इन 7 रेलवे स्टेशन्स पे शुरु होगी फ्री वाय-फाय सेवा
इस सेवा का उद्घाटन रेलवे मंत्री सुरेश प्रभू जी ने किया.
मुंबई के उपनगरीय रेल्वे यात्रियों और 7 रेलवे स्टेशन्स पर फ्री वायफाय मिलनेवाला है. यह सेवा चर्चगेट, दादर, ब्रांदा, ब्रांदा टर्मिनस, खार, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और कल्याण स्टेशन में शुरु होने वाली है. इस सेवा का उद्घाटन रेलवे मंत्री सुरेश प्रभू जी के हाथों से हुआ.
हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्टनुसार, यूजर्स को OTP नंबर मिलने के बात इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए अपना मोबाईल नंबर रजिस्ट्रर करवाना पड़ेगा. इसके बात लॉग इन पेज पर जाकर लॉग इन करके इस सेवा का आनंद ले सकते है. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, पहले 30 मिनिट के लिए इसका स्पीड बहूत ही बढ़िया होगा, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे यह स्पीड कम होता जाएगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पे फ्री-वायफाय शुरु करने के लिए गुगल और रेलटेल ने भागीदारी की है. और इस साल के अंत तक और 100 स्टेशनों में यह सेवा शुरु करने की इनकी योजना है. अन्य स्टेशनों में जैसे की, भुवनेश्वर, उज्जैन, जयपूर, गुवाहाटी और अन्य शहरों में पहले से ही गुगल की फ्री वायफाय सेवा शुरु है.
फेसबुक भी भारत में वाय-फाय सेवा शुरु करने की योजना में है. जिसका नाम होगा Express Wi-Fi. लेकिन यह सेवा मुफ्त नहीं होगी, फिर भी इसके दाम थोड़े सस्तेही होगें. साथ ही उनका कहना है की, “ग्रामीण ISP पार्टनर्स के साथ” मिलकर वह ग्रामीण क्षेत्रों में भी वायफाय हॉटस्पॉट सेवा शुरु करने वाले है. लेकिन फिलहाल फेसबुक अपने इस सेवा पर काम कर रहा है.
Sh @sureshpprabhu @RailMinIndia inaguratd free&fast Wi Fi at Dadar,Bandra,Khar Rd,BandraT& Churchgate on WR suburban pic.twitter.com/GbWlfOj61E
— Western Railway (@WesternRly) August 22, 2016
इसे भी देखें: मिज़ू ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच: मिज़ू मिक्स
इसे भी देखें: यू यूनिक प्लस कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile