भारत में 5G स्पैक्ट्रम की डील में Nokia,Samsung और Ericsson ने बाजी मार ली है, वहीं इन कंपनियों ने 5G स्पैक्ट्रम की डील के साथ ही इंक्विपमेंट की डील भी कर ली है।वहीं चीनी कंपनियों ने डील्स में हिस्सा लेने के बावजूद भी उनके हाथ कुछ भी नहीं आया। और इसी के साथ चीनी कंपनियों इस डील से बाहर हो गए है।इस डील में जियों और एयरटेल नें भी अपने 5G इंक्विपमेंट के पार्टनर चुन लिए है।और वहीं अगर देखे तो वोडाफोन और आइडिया 5G इक्विपमेंट के पार्टनरशिप के लिए यूरोपीय वेंडर्स से बातचीत कर रहीं है।
यह भी पढ़ें: 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G और 64MP ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ OPPO K10 Vitality Edition
5G स्पैक्ट्रम की डील में बहुत सी कंपनियों ने हिस्सा लिया, वहीं चीनी कंपनियों के हाथ कुछ नहीं आया। इस डील में जियों औरएयरटेल ने अपने 5G इंक्विपमेंट के पार्टनर फाइनल कर लिए है। जियो ने पहले भी सैमसंग के साथ 4G नेटवर्क पर काम किया था।लेकिन इस बार सैमसंग ने कुछ अलग करेने का सोचासैमसंग इस बार एयरटेल को मोबाइल नेटवर्क गीयर की सप्लाई करेगा।इस दौरान शुरु में एयरटेल 15 हजार से 20 हजार के साइट्स पर काम करेगा।
यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: डेली 2.5GB डेटा वाले प्लान, देखें किसके पास है सबसे धाकड़ प्लान
अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह बताया गया है कि जियों और एयरटेल दोनों ही कंपनियों को अभी 5G नेटवर्क के लिए पर्चेस ऑडर प्लेस करना पड़ेगा।और ऑडर मिलने के साथ ही जल्द शुरु हो सकती है टेस्टिंग।
यह भी पढ़ें: थिएटर में रिलीज हुई ये फिल्में अब OTT पर हो गई हैं उपलब्ध, देखें कहाँ…
5G केस्पैक्ट्रम डीलके दौरान हुवावे और ZTE जैसी चाइनीज कंपनियों को बाहर कर दिया गया है।और इसी के साथ ऐसा माना जा रहा है कि इन्हें जल्द ही एयरटेल के 4G नेटवर्क के फेज से भी बाहर कर दिया जाएगा। इस 5G स्पैक्ट्रम डील के दौरान Nokia,Samsung और Ericsson यह तीनों कंपनियां रहीं आगे।
यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी और अधिक स्टॉरिज का बेजोड़ संगम हैं ये फोंस, देखें फीचर्स