digit zero1 awards

Vodafone idea के यूजर्स को लगा 440W का झटका! अब इन प्लान में मिलेगा आधा डेटा, देखें डिटेल्स

Vodafone idea के यूजर्स को लगा 440W का झटका! अब इन प्लान में मिलेगा आधा डेटा, देखें डिटेल्स
HIGHLIGHTS

भारत में तीसरे सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर Vodafone Idea (Vi) ने दो दूरसंचार सर्किलों के उपयोगकर्ताओं को एक प्रमुख प्रीपेड लाभ देना बंद कर दिया है

कंपनी ने इसके लिए कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है, लेकिन यह बदलाव कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है

अगर हम लाभ की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि यह 'डबल डेटा (Double Data)' था जो वर्तमान में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के उपयोगकर्ताओं को छोड़कर भारत के सभी दूरसंचार सर्किलों में उपलब्ध है

50 percent less data in vodafone idea plans full details: भारत में तीसरे सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर Vodafone Idea (Vi) ने दो दूरसंचार सर्किलों के उपयोगकर्ताओं को एक प्रमुख प्रीपेड लाभ देना बंद कर दिया है। कंपनी ने इसके लिए कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है, लेकिन यह बदलाव कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। अगर हम लाभ की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि यह 'डबल डेटा (Double Data)' था जो वर्तमान में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के उपयोगकर्ताओं को छोड़कर भारत के सभी दूरसंचार सर्किलों में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें: Airtel ने लॉन्च किया शानदार प्लान, 15GB डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन महज 119 रुपये में, Jio की बज गई बैंड

Vodafone Idea के कुल तीन प्लान (Plan) यूजर्स को डबल डेटा (Double Data) का फायदा देते हैं। लेकिन उपरोक्त दो सर्किलों में वीआई (Vi/Vodafone Idea) द्वारा अब डबल डेटा (Double Data) लाभ की पेशकश नहीं की जा रही है। देखते हैं अब क्या ऑफर करते हैं Vodafone-Idea के ये प्लान्स (Plans)! यह भी पढ़ें: फोन खोने पर भी घबराने की बात नहीं, बस ये काम करेंगे तो मिल जाएगा आपका Smartphone

Vodafone Idea ने इस जगह बंद किया अपना डबल डेटा (Double Data) ऑफर

वीआई (Vi/Vodafone Idea) आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तीन डबल डेटा (Double Data) प्लान (Plan) पेश करता था। ये प्लान (Plan) 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये में आते थे। प्लान्स (Plans) में रोजाना 4GB डेटा देने के बजाय ये प्लान (Plan) अब 2GB डेली डेटा ऑफर किया जाने वाला है। यह बदलाव पहले से ही लागू है और इसे Vodafone Idea की वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है। हमें यह जानकारी टेलिकॉमटॉक के माध्यम से मिली है! यह भी पढ़ें: एक बार फिर टीज़ हुआ Realme का 5G फोन, कंपनी ने बताया इन रंगों में हो सकता है उपलब्ध

हालाँकि यह प्लान (Plan) यानी यह सभी वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) प्लान्स (Plans) अन्य लाभों की पेशकश करना जारी रखती हैं जो इनमें पहले से ही मिल रहे थे। यूजर्स को 100 एसएमएस/दिन के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा इन प्लान्स (Plans) में मिलती रहने वाली है। उपरोक्त तीनों प्लान्स (Plans) के साथ मुफ्त ओवर-द-टॉप (ओटीटी) लाभ दिए गए हैं। ओटीटी लाभों में ZEE5 प्रीमियम (ZEE5 PREMIUM) और वीआई (Vi/Vodafone Idea) मूवीज (Vi Movies) के अलावा Vi टीवी (Vi TV) का भी फ्री सब्सक्रिप्शन (Free Subscription) आपको दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें: Jio और Airtel भी मान लेंगे हार! StarLink देगी इतनी फास्ट स्पीड वाला इंटरनेट

इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं को अभी भी कंपनी से 'वीकेंड डेटा रोलओवर' (Weekend Data Rollover) और 'बिंज ऑल नाइट' (Binge All Night)  ऑफ़र मिलते हैं। इस बारे में कोई निश्चितता नहीं है कि कंपनी अन्य सर्किलों से भी जल्द ही डबल डेटा (Double Data) लाभ को हटाने का इरादा रखती है या नहीं। हालाँकि यह टैरिफ बढ़ोतरी के अनुरूप हो सकता है जो वोडाफोन आइडिया पहले से ही  योजना बना रही है। इन प्लान्स (Plans) से कम डेटा मिलने से यूजर्स को कंपनी से ज्यादा 4G डेटा वाउचर खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। यह भी पढ़ें: बस Rs 500 देंगे और JioPhone Next हो जाएगा आपका, क्या है फंडा?

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo