OTT सब्स्क्रिप्शन न होने पर फ्री में देखें ये वेब सीरीज़, जानें कहां हैं उपलब्ध

Updated on 28-Apr-2022
HIGHLIGHTS

कोटा फैक्ट्री को देख सकते हैं यूट्यूब और नेटफ्लिक्स पर

Aashram को देख सकते हैं MX प्लेयर पर

Youtube पर उपलब्ध है Aspirants

ओटीटी (OTT) पर एक से बढ़ कर एक फिल्में उपलब्ध हैं लेकिन अक्सर प्लेटफॉर्म के लिए सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ता है। हालांकि, अगर आप खर्चा नहीं करना चाहते हैं तो ऐसी कई वेब सीरीज़ हैं जिन्हें देखने के लिए आपको खर्चा नहीं करना पड़ेगा। चलिए जानते हैं इनके बारे में…

यह भी पढ़ें: तीन कैमरा वाला स्मार्टफोन अब बेहद सस्ते में, देखें Poco C31 पर आज का ऑफर

Kota Factory

कोटा फैक्ट्री (Kota Factory) फेमस वेब सीरीज़ (web series) में से है इसका पहला सीज़न यूट्यूब (YouTube) और दूसरा सीज़न नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है। वेब सीरीज़ का निर्देशन राघव सुब्बू ने किया है। अगर आपने यह वेब सीरीज़ नहीं देखी है तो ज़रूर देखें।

Mastram

मस्तराम व्यसक सीरीज़ है। इसे आप MX प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं। सीरीज़ के कई एपिसोड हैं जिसमें अलग-अलग कहानियां दिखाई गई हैं।

यह भी पढ़ें: Motorola ने शुरू किया नए 5G फोन पर काम, Moto G62 5G को मिल सकते हैं ये फीचर्स

Aashram

आश्रम के अब तक दो सीज़न आ गए हैं जिसे आप एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर फ्री में देख सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको MX Player डाउनलोड करना होगा। वेब सीरीज़ में बॉबी देओल ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह सीरीज़ लोगों को खूब पसंद आती है।

यह भी पढ़ें: realme 8 पर Flipkart ले आया है डिस्काउंट, बैंक ऑफर के बाद मिलेगा बेहद सस्ता

Aspirants

अगर आपने एस्पिरेंट्स नहीं देखी है तो ज़रूर देखें। ये तीन ऐसे दोस्तों की कहानी है जो UPSC की तैयारी कर रहे हैं। सीरीज़ को आप यूट्यूब (Youtube) पर देख सकते हैं।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :