OTT पर देखने लायक हैं ये शॉर्ट फिल्में, काजोल से लेकर राधिका आप्टे तक की फिल्में हैं शामिल

OTT पर देखने लायक हैं ये शॉर्ट फिल्में, काजोल से लेकर राधिका आप्टे तक की फिल्में हैं शामिल
HIGHLIGHTS

Amazon Prime Video पर देख सकते हैं राधिका आप्टे की अहल्या

5 शॉर्ट फिल्में जो ज़रूर देखनी चाहिए आपको

काजोल और श्रुति हासन की देवी भी है लोगों की पसंदीदा वेब सीरीज़

ओटीटी (OTT) पर दिन-प्रतिदिन शो और फिल्मों (movies) के साथ लोगों का इन्टरस्ट भी बढ़ता जा रहा है और शॉर्ट फिल्म (short films) से लेकर वेब सीरीज़ (web series) तक की कमी नहीं है। ऐसे में अगर बात करें शॉर्ट फिल्म्स (short films) की तो नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) पर ऐसी 5 शॉर्ट फिल्में (short films) मौजूद हैं जो लोगों को बेहद पसंद आई हैं। अगर आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर कुछ नया देखना चाह रहे हैं तो ये 5 शॉर्ट फिल्में (short films on Netflix) देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अब बटन वाले फोन से भी होगी UPI Payment; बिना इंटरनेट के पैसे होंगे ट्रांसफर

अहल्या (Ahalya)

अहल्या (Ahalya) शॉर्ट फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में राधिका आप्टे लीड रोल में हैं। शॉर्ट फिल्म बहुत ही मज़ेदार है और बांधकर रखने देगी। फिल्म को आप यूट्यूब (YouTube) और अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Free में बन जाएगा काम, नहीं देंगे पड़ेंगे Netflix-Prime Video-Hotstar के लिए पैसे, देखें क्या है ट्रिक

खुजली (Khujli)

जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता की यह फिल्म (movie) बहुत ही मजेदार है जिसे आप Zee5 पर देख सकते हैं। फिल्म को सोनम नायर ने डायरेक्ट (direct) किया है। कहानी में एक अधेड़ कपल की कहानी है जो अपनी इच्छाओं को लेकर कुछ ऐसा करते हैं जिससे पूरा सीन ही बहुत फनी हो जाता है।

फ्रीडम ऐट मिडनाइट (Freedom at Midnight)

मलयालम शॉर्ट फिल्म (Short Film) में अनुपमा परमेश्वरन लीड रोल में नज़र आ रही हैं और फिल्म में पति-पत्नी की कहानी को दिखाया गया है। शॉर्ट फिल्म को आप यूट्यूब (Youtube) पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung को लगा 440W का झटका, ये पोपुलर फोंस को किया गया बैन, देखें कारण

देवी (Devi)

काजोल और श्रुति हासन की यह फिल्म (film) अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध है और फिल्म को प्रियंका बनर्जी ने डायरेक्ट (direct) किया है।

चटनी (Chatni)

इस वेब सीरीज़ (web series) में टिस्का चोपड़ा, रसिका दुग्गल और आदिल हुसैन लीड रोल में नज़र आने वाली हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo