दिसंबर 2018 तक देश की 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को मिलेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी: मनोज सिन्हा
भारतनेट योजना के तहत देश की सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ने का लक्ष्य है.
देश की 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को साल 2018 तक इंटरनेट से जोड़ दिया जाएगा. संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने एक बयान में ये बात कही. लोक सभा में बोलते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत देश की सभी ग्राम पंचायतो को 100Mbps ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध करायी जाएगी.
इस योजना के तहत पहले फेज में एक लाख ग्राम पंचायतो को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा. इस लक्ष्य को मार्च 2017 तक पूरा करने की उम्मीद है. प्रश्न काल के दौरान दिसंबर 2018 तक सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ दिया जाएगा. Sony CP-V10 10000mah Power Bank (Black), अमेज़न पर 2,140 रूपये में खरीदें
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
मनोज सिन्हा ने आगे कहा कि ग्राम पंचायतों में वाई फाई हॉट स्पॉट भी क्रिएट किए जाएंगे. मंत्रालय की ओर से इस संबंध में अप्रूवल भी दिया जा चुका है. इस योजना के तहत हर ग्राम पंचायत में दो वाई फाई हॉट स्पॉट बनाये जाएंगे.
सिन्हा ने आगे कहा कि इस योजना में हुई देरी की पड़ताल सरकार ने की है और अब खामियों को दूर करने की कोशिश कर रही है. नवभारत प्रोजेक्ट यूनीवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के तहत काम करता है.इस योजना में उन गांवों को भी इंटरनेट से जोड़े जाने की योजना है जहां वामपंथी चरमपंथ का ज्यादा असर है. इस योजना के तहत उत्तर पश्चिमी राज्यों में 8,621 गांवो को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा. Dell Inspiron 11 3162 11.6-inch Laptop, अमेज़न पर 12,799 रूपये में खरीदें
इसे भी देखें: एयरटेल ने अपने यूज़र्स को गिफ्ट किया 30GB 4G डाटा
इसे भी देखें: MobiKwik के जरिये आप रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप को पा सकते हैं सिर्फ Rs. 49 में
Dell Inspiron 11 3162 11.6-inch Laptop, अमेज़न पर 12,799 रूपये में खरीदें
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile