निसान की इस कार में LED इनलेस, डुअल टोन इंटीरियर्स भी मौजूद हैं.
Nissan Terrano साल 2013 में लॉन्च की गई थी. अब निसान ने अपनी इस कार में कई नए फीचर्स जोड़कर इसे रिलॉन्च किया है. इस कार में कुल 22 नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इन नए फीचर्स के बाद भी इस कार की कीमत पहले जितनी ही है. इंडिया में Rs. 10,000 के अंदर मिलने वाले टॉप 10 एंड्राइड फोंस
Nissan Terrano की कीमत 9.9 लाख से 13.6 लाख तक है. इस कार में ज्यादातर फीचर्स इसके इंटीरियर में जोड़े गए हैं. इस कार के इंटीरियर में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम ऐड किया गया है.
इसके अलावा इस कार में सेटेलाइट नेविगेशन सिस्टम के वॉइस ग्राफिक्स गाइडेंस दी गई है. इस कार में अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मौजूद है जिसके जरिए टेलीफोनिक कनेक्टिविटी और म्यूजिक प्लेयर को ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है.
इस कार के इंटीरियर में ब्लैक और ब्राउन डुअल टोन शेड ऐड किया गया है जिससे कार को अपमार्केट एंबिएंस मिलता है. इसके अलावा इस कार में क्रूज कंट्रोल, हिल क्लाइम्ब, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ डुअल फ्रंट एयर मौजूद हैं.