अगर आपको वाइट कलर पसंद है और आप गेमिंग के शौक़ीन है तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल सोनी ने PlayStation 4 Slim का वाइट कलर वैरिएंट लॉन्च किया है. ग्लेशियर वाइट के नाम से आने वाला यह गेमिंग कंसोल 24 जनवरी से जापान में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इसके अलगे दिन, यानी कि 25 जनवरी को यह यूरोप में भी उपलब्ध हो जाएगा. दुर्भाग्य से कंपनी ने अभी तक ये नहीं बताया है कि ये डिवाइस इंडिया में कब तक लॉन्च होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
PlayStation 4 Slim ग्लेशियर वाइट दो वैरिएंट में आता है – 500GB तथा 1TB. जापान के लिए कंपनी ने 500GB वाले वैरिएंट की कीमत JPY 29,980 (लगभग 17,660 रूपये) निर्धारित की है, वहीं 1TB वाले वैरिएंट की कीमत JPY 34,980 (लगभग 20,607 रूपये) रखी गयी है. यूरोप में कंपनी ने 500GB वाले वैरिएंट की कीमत €299 (लगभग 21,552 रूपये) रखी है, जबकि 1TB वाले वैरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है.
इसे भी देखें: दो डिस्प्ले से लैस HTC U Ultra की फोटोज हुई लीक, इसका लूक है शानदार
बाकी की खूबियों की बात करें तो PlayStation 4 Slim ग्लेशियर वाइट HDR कंटेंट को सपोर्ट करता है. PlayStation 4 की ही तरह आप इस पर गेम डाउनलोड कर के या डिस्क लगा कर खेल सकते है. फिजिकल डिजाईन की बात करें तो ये गेमिंग कंसोल PlayStation 4 के मुकाबले पतला तथा छोटा है.
इसे भी देखें: iPhone 8 में नहीं होगा एल्युमीनियम बॉडी, इस बार कंपनी लगाएगी स्टेनलेस स्टील बॉडी