स्मार्टफोन गेमिंग एडिक्ट को एक आँख से दिखना हुआ बंद

स्मार्टफोन गेमिंग एडिक्ट को एक आँख से दिखना हुआ बंद
HIGHLIGHTS

चीन में रहने वाली एक महिला को 24 घंटों लगातार ओनर ऑफ़ किंग्स गेम खेलने के कारण एक आँख से दिखना बंद हो गया है.

सावधान रहें, लम्बे समय तक स्मार्टफोंस पर गेम खेलना आपको अंधा बना सकता है. चीन में रहने वाली 21 वर्षीय महिला 24 घंटे ओनर ऑफ़ किंग्स गेम खेलने के कारण अपनी एक आँख की रोशनी खो चुकी हैं. 

Wu Xiaojing(बदला हुआ नाम) ने 1 अक्टूबर को पूरा दिन मल्टी-प्लेयर खेलते समय अपना समय व्यतीत किया. गेमिंग के समय उनकी आँखों की रोशनी पूरी तरह खत्म होने से पहले उनकी आँखों की रोशनी धीरे-धीरे कम होने लगी. 

चीन की नई पब्लिकेशन The Paper के अनुसार, Wu फाइनेंस में काम करती हैं. वो स्मार्टफोन गेम्स की आदी हैं और वो छुट्टियों में ओनर ऑफ़ किंग्स गेम खेलने के लिए सुबह 6 बजे उठ जाया करती थीं. एक रेपोर्ट में उस महिला ने बताया था,“मैं शाम 4 बजे एक नींद ले लूंगी और उसके बाद कुछ खाकर रत के 1 से 2 बजे तक दुबारा से गेम खेलूंगी. मैं इस खेल में इतनी खो जाऊँगी कि खाना खाना या बाथरूम जाना भी भूल जाऊँगी.”

रिपोर्ट्स के अनुसा, Wu की सीधी आँख में रेटिना धमनी की परेशानी आई है. यह परेशानी गंभीर तनाव के कारण आई है और यह युवा लोगों में साधारण समस्या नहीं है. ऐसी अवस्था में आँखों की रोशनी रिकवर होने की उम्मीद बहुत कम लगभग 20-25 प्रतिशत रहती है.

महिला ने एक रिपोर्ट में कहा, “ मैं हमेशा अपने आप से कहती हूँ, ‘यह मेरा आखिरी राउंड है’,लेकिन मैं रुक ही नहीं पाती. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo