Niantic इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से अब डाउनलोड किया जा सकता है.
आखिरकार भारत में भी पोकीमोन गो गेम को पेश किया गया है. इसके लिए रिलायंस जियो और Niantic की साझेदारी को धन्यवाद करना चाहिए. बता दें कि पोकीमोन गो गेम को आप अब गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
इस साझेदारी के अनुसार, रिलायंस डिजिटल के हजारों स्टोर्स को पोकीमोन स्टॉप या जिम बनाया गया है. और उनके लिए जो वाकिफ नहीं हैं उन्हें बता दें कि पोकी स्टॉप्स आपको वहां मिलेंगे जहां आप कुछ पोकी बॉल्स और एग्स को हित करेंगे. इसके अलावा रिलायंस जियो के यूजर्स को एक ख़ास पोकीमोन गो चैनल मिलेंगे और यह उन्हें जियोचैट में मिलेंगे.
आपको बता दें कि इस गेम ने भारत से बाहर पेश होने के कुछ ही समय में एक अलग सा ही माहौल बना दिया था, और भारत के यूजर्स भी इसे उस समय किसी तरह से चला पा रहे थे. बता दें कि उस समय ये गेम गूगल पर पोर्न से भी ज्यादा सर्च किया जा रहा था. और अब इसे भारत में आधिकारिक तौर पर ही पेश कर दिया गया है.