PUBG Mobile एक जानीं मानी गेम है, पिछले कुछ दिनों में इस गेम में भारत भर में अपने आप को बड़े पैमाने पर स्थापित कर लिया है, आज भारत में लगभग हर वर्ग का व्यक्ति इस गेम को खेल रहा है। 17 जनवरी को इस गेम के चौथे सीजन को इसमें जोड़ा गया है, और ऐसा लग रहा है कि इसका पांचवां सीजन भी जल्द ही आपके सामने होने वाला है। इसके पहले कि Tancent की ओर से इस गेम के नए सीजन की जानकारी दी जाती उसके पहले ही कई वेबसाइट आदि के माध्यम से इया नए सीजन यानी 5th सीजन को लेकर जानकारी और लीक आना शुरू हो गए हैं।
इन नए लीक में इस नए सीजन के बारे में काफी जानकारी मौजूद है, ऐसा भी कह सकते हैं कि इस गेम के इस नए सीजन के आने के पहले ही इसके इस सीजन के बारे में बहुत सारी जानकारी सामने आ चुकी है। ऐसा लग रहा है कि PUBG Mobile के पांचवें सीजन में आपको एक स्टेबल Zombie मोड मिलने वाला है, इसके अलावा इस गेम के इतिहास में पहली बार इसे नए हथियार भी मिलने वाले हैं। इसके अलावा नई स्किन और नए प्लेयर आउटफिट भी आपको मिलेंगे। आइये अब जानते हैं कि असल में PUBG Mobile के नए यानी 5वें सीजन को लेकर बहुत से लीक आदि क्या कहते हैं।
अगर हम Zombie मोड की बात करें तो tancent की ओर से PUBG Mobile में इस मोड को लेना आने की चर्चा काफी समय से चल रही है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह एक बहुप्रतीक्षित मोड है। जिसके बारे में काफी जानकारी पहले भी सामने आ चुकी है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि PUBG Mobile गेम में आपको नए फायर थीम भी मिलने वाले हैं। जो आपको एक नए एक्सपीरियंस से रूबरू कराने वाले हैं।
इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि इस गेम को नई एक्सेसरीज भी मिलने वाली हैं। नई स्किन और नए हथियार के बारे में तो अब हम जानते हैं कि PUBG Mobile को यह जल्द ही मिलेंगे। कुछ जानकारी PUBGmCommunity के ट्विटर पेज से भी मिल रही है। अगर ऐसा होता है तो ऐसा माना जा सकता है कि PUBG Mobile को एक नया ही एक्सपीरियंस देने की पूरी तैयारी कर ली जा चुकी है। अब देखना होगा कि क्या वाकई इन लीक्स के अनुसार PUBG Mobile गेम को कुछ अपडेट मिलता है या नहीं।