जानी मानी बैटल रॉयल गेम ने PUBG MOBILE ने अपना एक साल पूरा कर लिया है, और आज एक साल के भीतर इस गेम के लगभग 30 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स हैं. इसका मतलब है कि इस गेम को साड़ी दुनिया में ही काफी पसंद किया जा रहा है, हालाँकि भारत में पिछले कुछ समय से इस गेम पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसा सामने आया था कि किसी ने शिकायत की है कि PUBG Mobile को निरंतर खेलने से आपके अंदर नशे जैसी एक लत पैदा हो रही है, साथ ही आपके विचारों में भी नकारात्मकता आ रही है. इसके कारण ही PUBG MOBILE को खेलने पर पर बैन के बाद कुछ स्टूडेंट्स को इसे खेलते पाए जाने पर उन्हें हिरासत में भी लिया गया है.
हालाँकि इसके बाद PUBG MOBILE की भारत में लिमिट को मात्र 6 घंटे ही सीमित कर दिया गया है. Tancent की ओर से अभी हाल ही में यह फैसला लिया गया है. हालाँकि इन सब के बीच ही इस गेम को अब एक साल भी पूरा हो गया है. आपको बता देते हैं कि इस गेम को जैसे कि हमने आपको बताया कि कई उतार चढ़ावों का सामना करना पड़ा है लेकिन इसके बाद भी मात्र एक साल के भीतर ही गेम की प्रसिद्धि इतनी बढ़ी है कि मात्र एक साल में ही आज इस गेम को खेलने वाले यूजर्स की संख्या लगभग 30 मिलियन डेली की है, अर्थात् इस गेम के आज लगभग 30 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स हैं, जो इसे निरंतर खेल रहे हैं. हालाँकि इतना ही नहीं इस गेम को प्लेस्टोर और ऐप स्टोर से लगभग 200 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है.
एक साल पूरा होने की अपनी ख़ुशी को देखते हुए tancent की ओर से इस गेम के सीजन 6 को भी लॉन्च कर दिया गया है, इसके अलावा एक नया अपडेट भी इसके लिए जारी कर दिया गया है, जो 0.11.5 है. इसके अलावा कंपनी की ओर से इस एक साल के दौरान दो बड़े टूर्नामेंट्स का भी आयोजन किया जा चुका है, इसमें जितने वाले खिलाडियों को क्रमश: 50 लाख और 1 करोड़ के इनाम भी दिए गए हैं. अब आइये जानते हैं कि एक साल की ख़ुशी में जारी किये गए इस नए सीजन में आपको आखिर क्या नया मिल रहा है, आपको बता देते हैं कि इस नए सीजन को 0.11.5 अपडेट के माध्यम से जारी कर दिया गया है.
आपको बता देते हैं कि सीजन 6 के लिए, PUBG MOBILE के लिए एक अपडेट जारी किया है, यह अपडेट 0.11.5 के रूप में सामने आया है, आपको बता देते हैं कि इस अपडेट का साइज़ मात्र 212MB है, इस नए अपडेट में आपको काफी कुछ बदलाव मिल रहे हैं. गेम में कुछ नए सरप्राइज मिल रहे हैं, यह सरप्राइज नए हथियारों के रूप में, नए वाहनों के रूप में देखा जा सकता है, इसके अलावा इसमें अआप्को रॉयल पास सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इसके अलावा इस अपडेट में आपको डायनामिक वेदर एरंग्ल और मिरामार मैप्स में मिल रहा है.
इस नए सीजन 6 में आपको PUBG MOBILE में दो नए सब्सक्रिप्शन फीचर मिल रहे हैं, जिनके माध्यम से आप बैटल रॉयल- प्राइम और प्राइम प्लस में जा सकते हैं. यह प्लान्स यूजर्स के लिए अप्रैल की शुरुआत से ही उपलब्ध होने वाले हैं.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
PUBG को टक्कर देगा 'Apex Legends' गेम
राजकोट में PUBG प्लेयर्स की गिरफ्तारी के बाद PUBG Mobile Team का बड़ा बयान