PUBG Mobile को जल्द Zombie Mode के साथ ही मिलेगा म्युटेंट हथियार और ऑटो-रिक्शा फीचर

Updated on 04-Jan-2019
HIGHLIGHTS

हाल ही में PUBG Mobile में स्नो मैप को शामिल किया गया था जिसे Vikendi कहा जाता है और अब इस महीने PUBG प्लेयर्स को नया ज़ोम्बी अपडेट मिल जाएगा।

ख़ास बातें

  • 18-20 जनवरी के बीच सर्वर्स तक पंहुचेगा PUBG नया अपडेट
  • PUBG अपडेट में शामिल होंगे Zombie Mode, नया डेथ कैम फीचर, MK47 म्युटेंट जैसे फीचर
  • 0.10.5 अपडेट में शामिल होंगे ये बदलाव

 

PUBG मोबाइल के आखिरी अपडेट में गेम को नया स्नो मैप प्राप्त हुआ था जसी Vikendi कहा जाता है और यह एड्रिएटिक समुद्र में सेट किया गया है। अब ऐसा लग रहा है कि आगामी अपडेट में ज़ोम्बी मोड को शामिल किया जाएगा, जिसे रेजिडेंट एविल फ्रैंचाइज़ी के साथ मिलकर लॉन्च किया जाना था। नए लीक्स से अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी अपडेट में नया Zombie Mode, नया डेथ कैम फीचर, MK47 म्युटेंट नाम का नया हथियार और Tukshai नाम का ऑटो-रिक्शा शामिल है। PUBG ने 30,000 फ्रॉड प्लेयर अकाउंट्स को किया बैन

MK47 म्युटेंट पहले ही PC और गेम कंसोल वर्ज़न पर उपलब्ध है और Tukshai व्हीकल को खासतौर से Sanhok मैप पर पाया जाता है। एरंगेल और मिरामार मैप्स के अपडेट में डायनामिक वेदर को शामिल किया जा सकता है, जिसका मतलब है वेदर को रेन या फोग में किसी भी समय बदला जा सकता है।

PUBG मोबाइल के न्यू अपडेट 0.10.5 में इन नए बदलावों को शामिल किए जाने की उम्मीद है। यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि 18 से 20 जनवरी के बीच सर्वर्स में यह नया अपडेट पहुँच जाएगा। नए डायनामिक वेदर, नए हथियार, व्हीकल और अटैचमेंट्स को 0.11.0 अपडेट में शामिल किया जा सकता है।

ज़ोम्बी मोड की बात करें तो Tencent Games ने घोषणा की है कि Resident Evil 2 के साथ मिलकर यह मोड लाएगी। PUBG मोबाइल स्टार चैलेंज टूर्नामेंट के दौरान इसकी घोषणा की गई थी जिसे बाद में ट्विटर और गेम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने फॉलो किया।

अभी कम्पनी ने इस साझेदारी के बारे में अधिक खुलासा नहीं किया है। Tencent Games ने स्पष्ट रूप से जोड़ा है कि गेम में मृत लाश प्रतीत होती है, और प्लेयर्स Erangel  मैप में घरों की दीवारों पर खून देख रहे हैं।

इस नए ज़ोम्बी मोड में प्लेयर्स को नई थीम स्किन मिलेगी और यह रेजिडेंट एविल को भी गेम्स के बीच प्रसिद्ध होने में मदद करेगा तहत स्किन्स सेल कर के कम्पनी कुछ पैसा भी कमाएगी। PUBG प्लेयर्स के लिए यह एक नया अनुभव होगा।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :