PUBG Mobile में जल्द ही एक Zombie की तरह भी गेम खेल सकेंगे आप

Updated on 07-Mar-2019
HIGHLIGHTS

कथित तौर पर ऐसा माना जा रहा है कि Tancent की ओर से एक नए मोड पर काम किया जा रहा है, जिसके बाद प्लेयर्स एक Zombie की तरह खेल सकते हैं.

खास बातें:

  • PUBG Mobile कथित तौर पर एक नए Zombie Mode पर काम कर रहा है
  • इस मोड को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इसके माध्यम से Players एक Zombie की तरह गेम खेल सकते हैं
  • Zombie Players को ह्युमन प्लेयर्स को melee अटैक का इस्तेमाल करके एलिमिनेट करना होगा

 

हम सभी जानते हैं कि अभी पिछले महीने ही PUBG Mobile को एक नया अपडेट दिया गया है, जिसके बाद गेम को Zombie Mode मिला था. इस गेम में इस नए अपडेट के बाद Zombie: Survival Till Dawn लिमिटेड टाइम इवेंट को एक फ्रेश गेमप्ले के लिए जोड़ा गया है. यह सब PUBG Mobile को मिला अनोखा अपडेट Resident Evil 2 और Tancent की साझेदारी के बाद मिला है. इस गेम में प्लेयर्स को दूसरे प्लेयर्स को मात्र एलिमिनेट ही नहीं करना होगा, जबकि इसके अलावा Zombie आदि से भी बचकर गेम को अंत तक खेलना होता है, जो काफी मुश्किल कहा जा सकता है. 

हालाँकि अब ऐसा माना जा रहा है कि PUBG Mobile पर एक नए मोड को लाने के लिए भी काम किया जा रहा है, यह अपडेट भी एक Zombie Mode ही होने वाला है. हालाँकि इसके माध्यम से एक प्लेयर गेम को एक Zombie के तौर पर खेल सकता है. इसके बाद उसे स्टैण्डर्ड प्लेयर को मात देनी होगी. 

इस गेम के बारे में जानकारी यूट्यूबर MrGhost Gaming के माध्यम से मिली है, इनके अनुसार PUBG Mobile ने अभी कुछ समय पहले ही अपने फेसबुक पर एक पोस्ट करके यूजर्स से सवाल किया था कि आखिर क्या वह एक नए ज़ोंबी मोड को देखना और खेलना चाहते हैं? इस पोस्ट में आपको ऐसा कुछ देखने को मिलता है. आपको बता दें कि, यह पोस्ट कहता है कि, “क्या आप कुछ अन्य मोड भी देखना चाहते हैं, जो आपको ज़ोंबी 2 के साथ मिल सकते हैं? कैसा रहे अगर आपको ज़ोंबी की नई वैरायटी मिले? हालाँकि कैसा हो अगर आप एक जोम्बी की तरह ही खेल पाएं?” हालाँकि यह फेसबुक पोस्ट अभी मिल नहीं रहा है, शायद इसे हटा लिया गया है, लेकिन ऐसा हो सकता है कि PUBG Mobile इस मोड पर काम कर रहा हो. 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Google Maps पर ऐसे करें घर का नाम और पता ऐड

Samsung ने पेश किए Galaxy Watch Active, Galaxy Fit और Galaxy Buds

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :