PUBG MOBILE: अब भारत में खेल सकेंगे मात्र 6 घंटे
PUBG MOBILE ने भारत में अभी हाल ही में कुछ समस्याओं का सामना किया है जिसके बाद से उसने कुछ कड़े कदम उठाने की सोची है, यह कदम भी उनमें से एक ही है।
PUBG MOBILE ने भारत में अभी हाल ही में कुछ समस्याओं का सामना किया है जिसके बाद से उसने कुछ कड़े कदम उठाने की सोची है, यह कदम भी उनमें से एक ही है। आपको बता देते हैं कि भारत के कुछ शहरों में PUBG MOBILE को बैन कर दिया गया है, इसके अलावा लगभग 16 स्टूडेंट्स को इस बैन का उल्लंघन करने को लेकर हिरासत में भी लिया गया है।
हालाँकि इस बैन का आखिर कारण क्या है? इसके जवाब में आपको बता देते हैं कि कुछ लोगों की ओर से ऐसी शिकायत की गई है कि यह गेम एक नशे की लत जैसी है, और इसके खेलने से खिलाडियों पर नकारात्मक प्रभाव देखे जा सकते हैं। इस कारण ही इस गेम यानी PUBG MOBILE को भारत के कुछ शहरों में बैन किया गया है।
इस समस्या से निबटने के लिए PUBG MOBILE ने एक हल निकाल लिया है, जो यह है कि उसने इस गेम पर भारत में एक लिमिट लगा दी है, इसका मतलब है कि कंपनी ने भारत में प्लेटाइम के लिए एक डेली लिमिट की घोषणा की है। आपको बता दें कि अगर हम स्पोर्ट्सकीड़ा की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो आपको बता देते हैं कि यह लिमिट लगभग 6 घंटे की है। इसे लेकर ट्विटर पर एक ट्विट भी देखा गया है।
Health remainder on @PUBGMOBILE . One of my friend played it for 6 hours it seems an . #PUBG To the next level. @Im_Rahul16 Take care of your health daww.. ¼ part of day well spent with @PUBG pic.twitter.com/6nOUTrvglh
— Srihari Lakshminarasimhan (@Srihari_lsr) March 21, 2019
इसके बात अगर आपके 6 घंटे पूरे हो जाते हैं तो आप गेम से अपने आप ही लोग आउट हो जाने वाले हैं, इसके बाद अगर आप फिर से लॉग इन करने का प्रयास करते हैं तो आपको एक वार्निंग मैसेज आता है कि आपको अब कुछ घंटे के बाद ही वापस गेम को खेलना है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile