आपके फोन में PUBG Mobile की जगह ले सकते हैं ये पांच धांसू गेम्स
PUBG Mobile स्मार्टफोंस पर सबसे लोकप्रिय बैटल रोयल गेम्स में से एक है लेकिन इसे अब भारत में बैन कर दिया गया है
यह गेम इङ्गेजिंग तो है ही लेकिन साथ ही ग्राफिक्स के मामले में भी ये आपको निराश नहीं करेगा
PUBG मोबाइल बैन होने के बाद प्लेयर्स नए विकल्प तलाश रहे हैं। हम आपको ऐसे नए विकल्प के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप PUBG की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं
PUBG Mobile स्मार्टफोंस पर सबसे लोकप्रिय बैटल रोयल गेम्स में से एक है लेकिन इसे अब भारत में बैन कर दिया गया है। यह गेम इङ्गेजिंग तो है ही लेकिन साथ ही ग्राफिक्स के मामले में भी ये आपको निराश नहीं करेगा। PUBG मोबाइल बैन होने के बाद प्लेयर्स नए विकल्प तलाश रहे हैं। हम आपको ऐसे नए विकल्प के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप PUBG की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये गेम्स आपके फोन में लेंगे PUBG Mobile की जगह
Last Day on Earth: Survival (by Kefir!)
जैसा कि नाम से पता चलता है सर्वाइविंग एक अहम लक्ष्य है। गेम 2027 की दुनिया पर आधारित है जहां एक इन्फ़ैकशन फैला हुआ है जिसने हुमेन रेस को तबाह कर दिया है। 'I am Legend' फिल्म की तरह जो भी इस इन्फ़ैकशन से मरता है तो वो ज़ोमबी बन जाता है।
Call of Duty
कॉल ऑफ ड्यूटी ऐसा गेम है जो बहुत से गेमर्स का बचपन दर्शाता है। यह पहले FPS गेम्स में से है जो गेमर्स खेलते हैं और इससे जुड़े रहते हैं। गेम 10 साल की लेगेसी के साथ उपलब्ध है और इसका मोबाइल वर्जन एक छोटे ट्विस्ट के साथ उपलढ़ है। PUBG Mobile और Fortnite की तरह इस गेम में भी बैटलफील्ड में 100 प्लेयर्स पहचानने योग्य गन और कैरक्टर के साथ उतरते हैं। ग्राफिक्स भी सुपीरियर हैं और कंपीटीशन ज़्यादा दूर नहीं है। कुल मिलकर, Call of Duty: Mobile अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक रीफाइंड और फाइन-ट्यून गेम है।
Battlelands Royale
Battlelands Royale थर्ड-पर्सन बैटल रॉयल शूटर है, जो गेम में बड़ी योजना के साथ आता है। यह अन्य बैटल रॉयल गेम्स की तुलना में छोटा है। इसमें 32 प्लेयर्स तीन से पांच मिनट के लिए एक साथ बैटलफील्ड में उतरते हैं। गेम में कुछ लेटेंसी इशू है और कभी-कभी PUBG Mobile की तुलना में अधिक अग्रेसिव हो जाता है।
Garena Free Fire
Garena Free Fire भी PUBG Mobile जैसा ही गेम है लेकिन यह गेमप्ले पर एक नई फ्रेशनेस लता है। गेम की छोटी-छोटी पेचेदगी इसे और भी दिलचस्प बना देती हैं। Free Fire खेलने में PUBG Mobile से अधिक आसान है।
Sniper 3D: Gun Shooting Games (by Fun Games For Free)
Sniper 3D एक फास्ट-पेस्ड मल्टीप्लेयर FPS गेम है और इसका अहम लक्ष्य बढ़िया स्नाइपर बनना है। प्लेयर्स फन अपग्रेड को अनलॉक कर सकते हैं और बेस्ट गन्स बना सकते हैं। यह फ्री ऑनलाइन और ऑफलाइन गेम मोड्स ऑफर करता है।