अगर आप PUBG के शौकीन हैं और इसके बैन के बाद से दुखी हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। Airtel और PUBG के बीच बातचीत चल रही है और अगर यह बातचीत सफल रहती है तो PUBG Mobile बहुत जल्द भारत में एंट्री ले सकता है।
टेक वैबसाइट Entrackr की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिलायंस जियो के साथ बातचीत विफल होने के बाद PUBG कॉरपोरेशन अब एयरटेल के साथ बातचीत कर रहा है। हालांकि, यह बातचीत अभी शुरुआती चरण में है। अभी इस बारे में पबजी मोबाइल या एयरटेल ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
हाल ही में सेन्सर टावर की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि PUBG के डाउनलोडिंग में भारी कमी देखने को मिली है। रिपोर्ट में Pubg मोबाइल की ग्लोबल डाउनलोडिंग 14.6 मिलियन थी जो कि सितंबर में गिर कर 10.7 मिलियन ही बची है।
पिछले महीने की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया था कि PUBG को भारत में वापिस लाने पर पबजी और रिलायंस जियो के बीच बातचीत चल रही है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि हिस्सेदारी को लेकर दोनों कंपनियों की लीगल टीम के बीच बातचीत चल रही है।