PUBG Mobile बीटा 0.12.0 हुआ जारी

Updated on 31-Mar-2019
HIGHLIGHTS

यह नया बीटा नए फीचर्स और बग फिक्सेज़ शामिल है।

ख़ास बातें

  • PUBG Mobile बीटा 0.12.0 जारी हो चुका है
  • यह अपडेट नए फीचर्स और फिक्सेज़ के साथ आता है
  • अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि अपडेट का स्टेबल वर्जन कब जारी किया जाएगा

 

PUBG Mobile का नया बीटा अपडेट आ चुका है जिसे प्लेयर्स डाउनलोड कर सकते हैं। इस अपडेट का साइज़ 1.8GB का है। यह अपडेट नए फीचर्स, बग फिक्सेज़ और कुछ नए बदलावों के साथ आता है। Survive Till Dawn मोड इस समय एक्सपेनशंस के अंडर है। Stun Grenades भी अब ज़ोमबीज़ को अचेत करते हैं। अब Liquid Nitrogen Grenades का एडिशन भी उपलब्ध है जो दुश्मनों को फ्रीज़ कर देता है और इससे उनकी मूवमेंट स्पीड कम हो जाती है। नया जमपिंग ज़ोमबीज़ और ज़ोमबी डोग्स एडिशन भी आ गया है। कुछ ज़ोमबी लो वाल्स या छतों पर चढ़ सकते हैं। फायरआर्म्स द्वारा हिट किए जाने पर अब ज़ोमबीज़ की गति धीमी हो जाती है। 

बग फिक्सेज़ की बात करें तो डेवलपर्स ने एक बग को फिक्स किया है जिसमें हेडगेयर से लैस होने के बाद बालों को ठीक से डिस्प्ले नहीं किया जा रहा था। Season 6 Pants में निश्चित स्तर पर आई ग्राफिक्स गड़बड़ों को भी सुधारा गया है। उस बग को भी फिक्स किया गया है जिसमें दरवाज़े पूरी तरह डिस्प्ले नहीं हो रहे थे। और कुछ एरिया में प्लेयर्स बिल्डिंग में फंस जाते थे, जिसे फिक्स किया गया है। 

एक साल पूरा होने की अपनी ख़ुशी को देखते हुए tancent की ओर से इस गेम के सीजन 6 को भी लॉन्च कर दिया गया है, इसके अलावा एक नया अपडेट भी इसके लिए जारी कर दिया गया है, जो 0.11.5 है. इसके अलावा कंपनी की ओर से इस एक साल के दौरान दो बड़े टूर्नामेंट्स का भी आयोजन किया जा चुका है, इसमें जितने वाले खिलाडियों को क्रमश: 50 लाख और 1 करोड़ के इनाम भी दिए गए हैं। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

भारतीय PUBG Mobile प्लेयर्स के लिए खुशखबरी, दूर हुई यह बड़ी दिक्कत

PUBG MOBILE को पूरा हुआ एक साल; Tancent ने लॉन्च किया सीजन 6

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :