नेपाल में PUBG Mobile को बैन करने पर नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (NTA) के डेप्युटी डायरेक्टर Sandip Adhikari का बयान सामने आया है। Sandip Adhikari का कहना है कि PUBG को नेपाल में बैन करने का आदेश इसलिए दिया गया है क्योंकि यह गेम बच्चों को एडिक्टिव बना रहा है। जी हाँ, अब भारत के गुजरात के कुछ जगह PUBG बैन करने के बाद नेपाल में भी इस गेम पर रोक लगा दी गयी है।
जहां इस समय भारत के साथ ही दुनिया भर में PUBG मोबाइल गेम को काफी पसंद किया जा रहा है वहीँ इस गेम Playerunknown’s Battlegrounds यानी PUBG को लेकर लोग परेशां भी हो चुके हैं, खासकर अभिभावक। युवाओं के साथ बच्चों पर इस गेम का ज़्यादा बुरा असर पड़ता दिख रहा है। इन्हीं सब के चलते गेम को नेपाल में बैन कर दिया गया है।
हाल ही में Kathmandu Post की एक रिपोर्ट का खुलासा हुआ है जिससे यह पता चला है कि नेपाल में PUBG गेम को बैन कर दिया गया है। नेपाल के अधिकारियों के मुताबिक यह गेम बच्चों में हिंसा को बढ़ावा दे रहा है। बच्चों की बोलचाल पर भी इसका काफी बुरा असर देखा गया है। इसे ध्यान में रखते हुए ही Nepal Metropolitan Crime Division ने काठमांडु डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसके बाद PUBG गेम को बैन करने का यह फैसला आया है। इतना ही नहीं, फैसला आने के एक दिन बाद ही नेपाल टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने सभी ISPs और मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स को इस गेम को बैन करने का आदेश दे दिया।
Metropolitan Crime Division के चीफ Dhiraj Pratap ने भी इस पर अपना बयान देते हुए कहा है कि बच्चों के माता पिता और स्कूल असोसिएंशंस से इस गेम को लेकर कई शिकायत मिली थीं और सबको ध्यान में रखते हुए ही यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही याचिका दायर करने से पहले इस गेम को बैन करने को लेकर कई एक्सपर्ट्स से भी बात की गयी जिससे सही फैसला लिया जा सके। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले भारत के Rajkot, Bhavnagar और Gir Somnath के कुछ क्षेत्रों के साथ PUBG को UAE में भी बैन कर दिया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
PUBG Mobile और एंड्रॉइड गेम्स को अब खेलें अपने PC पर, जानें कैसे