भारत सरकार ने PUBG Mobile गेम्स को बैन कर दिया है। आज भारत सरकार ने 118 चीनी मोबाइल ऐप्स सहित लोकप्रिय PUBG Mobile गेम को भी बैन कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि अब भारतीय पबजी मोबाइल प्लेयर्स को अन्य विकल्पों की तलाश करनी होगी। PUBG Mobile दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध Battle Royale गेम्स में से एक है। शुरुआत में बहस चल रही थी कि PUBG Mobile को बैन किया जाएगा या नहीं और यह ऐप चीन का है या नहीं?
Economic Times के एक ट्वीट के ज़रिए खबर सामने आई थी जिसे हमने ट्वीट पर एम्बेड किया है, ट्वीट में Ministry of Electronics और IT इस आदेश की जानकारी दी गई है। प्रेस रिलीज़ में इलेक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा, "इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों (प्रक्रिया और सुरक्षा उपायों को सार्वजनिक द्वारा सूचना के अभिगम के अवरोधन के लिए) नियम 2009 के तहत और इसके मद्देनजर इसे लागू किया है। खतरों की उभरती प्रकृति को देखते हुए 118 मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है क्योंकि उपलब्ध जानकारी के मद्देनजर वे उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक हैं।
इससे पहले भी भारत में कई चीनी ऐप्स को बैन किया जा चुका है। पिछले कई समय से खबरें आ रही थीं कि पबजी को जल्द ही भारत में बैन कर दिया जाएगा। PUBG Mobile कई भारतीय गेमर्स के लिए आय का जरिया बना हुआ है। प्लेयर्स ऑनलाइन गेमिंग कर के बड़े पैमाने पर फॉलोवर्स और यूट्यूब फेम पा चुके हैं।
इन 118 चाइनीज़ ऐप्स को भारत में किया गया बैन
इस लिस्ट में हमने भारत में बैन हुए इन 118 चीनी ऐप्स के नाम बताए हैं, जिनमें कई अन्य गेम्स भी शामिल हैं।