हम सभी जानते हैं कि अभी हाल ही में Tancent की ओर से PUBG Mobile को एक नया मोड या Zombie मोड़ प्रदान कर दिया है, जहां एक ओर इस मोड का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। वहां इसके आने के बाद कुछ यूजर्स के एक्सपेरिएंस में तो चार चाँद लग गए हैं लेकिन कुछ यूजर्स को इस गेम के इस नए मोड के आने से बड़ी समस्या आ रही है, इन यूजर्स का कहना है कि उन्हें अभी तक ऐसा कोई तोड़ नहीं मिला है, जिसके माध्यम से वह Zombies को बड़ी आसानी से मार पाएं। Zombies को मारने में यूजर्स को बड़ी समस्या आ रही है।
हालाँकि इसके बाद भी गेम का एक्सपीरियंस और क्रेज किसी भी तरह से कम नहीं हुआ है। अगर आप भी PUBG Mobile को मिले नए अपडेट के बाद कुछ परेशानी महसूस कर रहे हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए Zombies का मारने के 5 ऐसे सबसे आसान टिप्स और ट्रिक्स ले आये हैं, जो आपके बड़े काम आने वाले हैं। तो आइये जानते हैं कि आखिर कौन से हैं ये टिप्स और ट्रिक्स।
अगर हम PUBG Mobile के नए अपडेट की बात करें तो इसके Survive Till Dawn मोड में आपको अपने रास्ते में बहुत से Zombies का सामना करना पड़ने वाला है। अब अगर ऐसा है तो आपको एक बात का खास ख़याल रखना होगा कि आपको किसी भी ओर अकेले नहीं जाना है, आपको एक ग्रुप के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी आसानी से Zombies को टैकल कर सकते हैं। हम आपसे यही कहेंगे कि आप अकेले इस गेम को न खेलकर अपने कुछ दोस्तों के साथ खेलें।
हालाँकि हमने PUBG Mobile में देखा है कि ग्रेंड्स को सबसे कम इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन असल में देखा जाये तो आपको बता देते हैं यह एक ऐसा हथियार है जिसे आप किसी भी समय अपने आप को बचाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप बहुत से लोगों को एक साथ मार भी सकते हैं। इसका मतलब है कि ग्रेनेड्स को आप एक बढ़िया हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ आप PUBG Mobile के Zombie Survival Mode में भी कर सकते हैं। हालाँकि आपको यह भी बता देते हैं कि सभी बम प्रभावी नहीं है, और कुछ से तो Zombies मरते भी नहीं हैं।
इस गेम में या ऐसा भी कह सकते हैं कि इस PUBG Mobile के Zombie Survival Mode में आपको अपने साथ हर समय Zombie Vaccine के बड़े स्टॉक को रखना जरुरी है। ऐसा करने से आपको एक फायदा होने वाला है कि अगर किसी Zombie ने आपके ऊपर अटैक भी कर दिया तो उसके बाद भी आप इन Vaccine के माध्यम से अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं।
हालाँकि जहां किसी वाहन का गेम की शुरुआत में इस्तेमाल करना कुछ मुश्किल हो सकता है, लेकिन आपको यह सलाह दी जाती है कि जैसे ही आप अपने लिए जरुरी गन आदि की सप्लाई को पूरा कर लें, तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी रोड पर जाना चाहिए। इसके अलावा आपको किसी भी वाहन पर अपनी कड़ी नज़र रखनी चाहिए। जैसे ही आपको कोई भी वाहन मिलता है, आपको उसे ले लेना चाहिए।
अब आपको वाहन की मदद से ही अपने रास्ते को तय करना चाहिए, यह आपको आपकी मंजिल के करीब कम समय में तो ले सकती है, लेकिन इसके बाद फ्यूल के ख़त्म होते ही आपको इसे उतर कर आगे बढ़ते रहना होगा। इसका मतलब है कि आप एक वाहन के इस्तेमाल से कम समय में ही अपने अड्डे पर पहुँच सकते हैं, साथ ही Zombies से भी बच सकते हैं।
आपको बता दें कि PUBG Mobile में आपको गेम की शुरुआत में ही एक ऐसे स्थान की तलाश करना जरुरी है, जहां आपको ठीक ठाक सप्लाई और गन आदि मिल जाएँ। ऐसा ही कुछ इस नए PUBG Mobile Survival Till Dawn Mode में भी करना है। आपको बता दें कि आपको इस मोड में भी एक बढ़िया जगह की तलाश करनी चाहिए जहां से आप परा जम्प कर सकें। हम आपसे यही कहेंगे कि एक ऐसे स्थान पर जम्प करें जहां आपको बहुत से अन्य प्लेयर भी मिल जाएँ।
हमें आशा है कि यह कुछ टिप्स और ट्रिक्स आपको काफी पसंद आने वाले हैं। और इनकी मदद से आप बढ़ी आसानी से Zombies को टैकल कर सकते हैं। हमें नीचे कमेंट्स बॉक्स में जाकर जरुर बताइयेगा कि आखिर आपको इन टिप्स के बाद इस गेम के एक्सपीरियंस में कोई बदलाव दिखा कि नहीं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!