PUBG Lite आखिरकार भारत में अपना रास्ता बना रहा है और अब देश में कंपनी ने गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन भी शूरु कर दिए हैं। दिलचस्पी रखने वाले लोग रजिस्टर कर सकते हैं और 11 जुलाई को उन्हें ईमेल के ज़रिए कोड प्राप्त होगा। ये रजिस्ट्रेशन 3 जुलाई तक खुले हैं। इस कोड का उपयोग कर के रजिस्टर्ड यूज़र्स इन-गेम रिवार्ड्स पा सकते हैं जिसमें स्किन्स, ट्राउज़र्स, स्कार्फ, ग्लासेज़ आदि शामिल हैं। रजिस्टर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और फिर पार्टीसीपेट इवेंट बटन दबाना होगा। यहां एक नई विंडो पॉप-अप होगी जहां आप अपने PUBG अकाउंट के ज़रिए लॉग-इन कर सकते हैं।
फ्री इन-गेम रिवार्ड्स में M416 के लिए टाइगर-फिनिश स्किन और चीता पैटर्न का पैराश्यूट शामिल है। एक बार प्री-रजिस्ट्रेशन 100,000 के पार होने के बाद रजिस्टर्ड प्लेयर्स को ब्लैक स्कार्फ मिलेगा, पंक ग्लासेज़ और कोंबट पेंट्स मिलेंगे। प्री-रजिस्ट्रेशन 200,000 पहुंचने पर प्लेयर्स को गोल्ड PUBG स्कार्फ, येल्लो स्ट्रिप्ड लॉन्ग-स्लीव शर्ट और रेड स्पोर्ट्स टॉप मिलेगा। अभी गेम रिलीज़ होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
गेम निर्माताओं ने पहले ही गेम के पहले इवेंट की घोषणा कर दी है। PUBG Lite के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट के पोस्ट के मुताबिक, यह इवैंट कोलकाता मेन आगामी गेमर कनैक्ट (GC) में आरंभ होगा। ध्यान देना होगा कि यह गेम पहले ही दक्षिणी एशियाई देशों में उपलब्ध हो चुका है जिनमें होंग कोंग, ताईवान और बांग्लादेश शामिल हैं।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।