PUBG Lite Beta को भारत में डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, आपको बता डेट है कि इसे खास तौर पर भारतीय यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया गया है, विशेषकर उन लोगों के लिए यह सबसे ज्यादा ख़ुशी की खबर है, जो कुछ लो-एंड PC या लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें अभी तक PUBG Mobile Game खेलने में काफी समस्या आई हैं, लेकिन इस लाइट वर्जन के आने के बाद अब यह भी अपने सस्ते डिवाइस पर इस गेम का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
आपको बता देते हैं कि आप यहाँ जाकर इसे भारत में डाउनलोड कर सकते हैं। यह फाइल लगभग 64MB के आसपास की है, लेकिन आपको इस गेम को खेलने से पहले लगभग 2.4GB गेम फाइल्स को डाउनलोड करना होगा।
अभी कुछ समय पहले ही एक टीज़र सामने आया था, जो PUBG Corporation की ओर से सामने आया था, और इसके अनुसार PUBG Lite beta टेस्टिंग के बारे में जानकारी दी गई थी। इसका मतलब है कि अभी कुछ समय पहले ही इस बीटा टेस्टिंग की खबर सामने आ चुकी थी। आपको यह भी बता देते हैं कि यह साउथ एशिया के अन्य कई रीजन्स में भी उपलब्ध हो गया है, इनमें अफ़गानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान। भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, और श्रीलंका में भी 4 जुलाई से उपलब्ध हो गया है। इसके अलावा भारत में इसके हिंदी वर्जन को भी लॉन्च कर दिया गया है।
आपको बता देते हैं कि आप इस गेम के लिए Lite.pubg.com पर जाकर रजिस्टर कर सकते थे, इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 जून से शुरू करके 3 जुलाई तक चली थी। इसके अलावा इसे इन दिनों के बीच में लगभग 200K प्री-रजिस्ट्रेशन मिले हैं। इसके अलावा जिन्होंने इस समय रजिस्टर किया है, उन्हें 6 अवार्ड्स ज्यादा मिले हैं, जिनमें ब्लैक स्कार्फ, पंक ग्लासेस, ब्लडी कॉम्बैट पैन्ट्स, गोल्ड PUBG स्कार्फ, येलो-ब्लैक स्ट्रिप लॉन्ग स्लीव शर्ट और रेड स्पोर्ट्स टॉप। इसे लॉन्च के बाद 11 जुलाई तक क्लेम किया जा सकता है।