PUBG Corp के नए सिक्योरिटी फीचर्स और बैटलआई अल्गोरिद्म के ज़रिए 30,000 फ्रॉड प्लयेर्स को पहचान कर इन्हें बैन किया है।
PUBG ने हाल ही में अपने PUBG मोबाइल यूज़र्स के लिए नया Vikendi स्नो मैप जारी किया था। यह 0.10.0 वर्ज़न का अपडेट कुछ नए कड़े नियमों और सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है, जिससे संदेहजनक अकाउंट्स को पहचाना जा सके। अपडेट के बाद PUBG Corp ने 30,000 फ्रॉड प्लेयर अकाउंट्स को पकड़ा है।
रिपोर्ट के अनुसार, PUBG Corp के नए सिक्योरिटी फीचर्स और बैटलआई अल्गोरिद्म के ज़रिए कम्पनी ऐसे अकाउंट्स पहचान और बैन कर पाई है जिसके लिए कम्पनी ने गेम्स और कम्पटीशन जितने के लिए रडार हैकिंग जैसे मेथड्स का उपयोग किया है।
रडार हैकिंग एक ऐसा तरीका है जहां यूज़र्स सर्वर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और एक्सटर्नल डिवाइस में डाटा कलेक्ट कर पाटा है जिसके लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का उपयोग करना होता है। इस प्रोसेस के ज़रिए यूज़र्स सभी अन्य प्लेयर्स की पोजीशन को सेकेंडरी डिवाइस में देख सकते हैं जिससे उनके लिए जितना आसान हो जाता है।
इन हैक्स का उपयोग यूरोप और उत्तरी अमेरिका में हुए PUBG मोबाइल के ई-स्पोर्ट कम्पटीशंस में किया गया था। कई प्लेयर्स और यूज़र्स को बाद में अकाउंट्स को बैन किए जाने का पता चला। ऐसा पहली बार हुआ है कि चीटिंग स्कैंडल ने ई-स्पोर्ट्स स्पेस पर नज़रे जमाई हों।