Sony India ने हाल ही में रिटेलर्स को इस बात की जानकारी दी है कि भारतीय मार्किट में PS4 Slim, PS4 Pro और PlayStation VR (PS VR) की कीमत में कटौती हुई है। अब गेमिंग के शौक़ीन आसानी से इन प्रोडक्ट्स को खरीद सकतें हैं। आपको बता दें कि कीमतों में आयी इस अचानक गिरावट की वजह GST कट रेट है। GST Council की तरफ से consumer electronics के साथ ही video game consoles पर भी यह रेट कट लागू है। 500GB और 1TB PS4 Slim वर्ज़न्स में यूज़र्स को नया MRP मिला है। इसके साथ ही Gadgets 360 के मुताबिक कई retailers और sub-distributors के ज़रिये इस बात की पुष्टि की गयी है कि बाकी PS4 सम्बंधित एक्सेसरीज़ को कभी काम दाम मिले हैं। इनमें PS VR, DualShock 4 controller, PS4 Aim Controller, PS4 Platinum Wireless Headset, PS4 Wireless Stereo Headset, PS4 vertical stand के साथ PS4 Twin Pack शामिल हैं।
आपको बता दें कि New PS4 Slim, PS4 Pro और PS VR प्रोडक्ट्स की भारतीय मार्किट में MRP में बदलाव हुए हैं जिसके बाद नई कीमत भी आ चुकी है। जहाँ PS4 Slim 1TB की कीमत पहले 36,490रुपए थी वहीं अब 33,650 रुपए है। PS4 Slim 500GB की कीमत जहाँ 30,990 रुपए थी वहीं अब 28,580रुपए है। PS4 Pro 1TB 41,990 रुपए की जगह अब केवल 38,710 रुपए MRP के साथ उपलब्ध है। वहीं PS VR (version 2) 30,990 रुपए की जगह अब.28,580 रुपए MRP के साथ उपलब्ध है। PS VR Mega Pack 34,290 रुपए की जगह 31,600 रुपए में उपलब्ध है।
DualShock 4 (standard और camo variants अब 5,050रुपए में उपलब्ध हैं जबकि इससे पहले इनकी कीमत 5,490 रुपए थी। PS4 Aim Controller 5,490 रुपए की जगह .5,050 रुपए, PS4 Platinum Wireless Headset 14,990 रुपए की जगह 13,810 रुपए में, PS4 Wireless Stereo 7,990 रुपए की जगह 7,363 रुपए में, PS4 Vertical Stand 1,990 रुपए की जगह अब 1,830 रुपए में और PS4 Twin Pack 6,990 रुपए की जगह 6,450 रुपए में मार्किट में उपलब्ध है। अब यह देखना और भी दिलचस्प रहेगा कि इन नई कीमतों का यूज़र्स के साथ रिटेलर्स पर भी कितना असर होता है।