अब iOS डिवाइस पर करें अपने PS4 गेम्स की स्ट्रीमिंग

अब iOS डिवाइस पर करें अपने PS4 गेम्स की स्ट्रीमिंग
HIGHLIGHTS

नए 6.50 के ज़रिये अब गेम लवर्स PS4 गेम्स की स्ट्रीमिंग iOS पर WiFi के ज़रिये कर पाएंगे। वहीँ खास बात यह है कि इसके लिए यूज़र्स को कम से कम iPhone 7 या 6 जनरेशन iPad की.ज़रूरत होगी।

खास बातें:

  • लाइव है PS4 सिस्टम अपडेट 6.50
  • अपडेट से खेलिए PS4 गेम्स अपने iOS पर
  • खेलने के लिए ज़रुरत होगी iPhone 7 या 6 जनरेशन iPad की .

PS4 को नया 6.50 वर्ज़न अपडेट मिला है। इस नए अपडेट से अब आप अपने PS4 गेम्स को iOS डिवाइस पर खेल पाएंगे।  इसके लिए आपको Remote Play app को अपने iOS पर डाउनलोड करना  होगा और साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि PS4 या PS4 Pro में लेटेस्ट अपडेट 6.50 version शामिल हो। कम्पेटिबल गेम्स को आप अपने iOS पर ऑन-स्क्रीन बटन्स के ज़रिये खेल सकते हैं। गेमर्स को निराश करने वाली बात यह है कि वे Dualshock 4 controllers को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट नहीं कर सकते हैं। उन्हें ऑन-स्क्रीन टच कण्ट्रोल का इस्तेमाल करना होगा। दूसरी खास बता यह है कि इसके लिए गेमर्स के पास iPhone 7 या sixth generation iPad होना चाहिए जिससे गेम खेला जा सके। इसके साथ ही यह सर्विस केवल WiFi  लिए ही है, 4G का इसमें कोई सपोर्ट नहीं होगा।

Remote Play कोई न्य फंक्शन नहीं है, इसे 2013 में घोषित किया गया था जहां PS4 गेमर्स को अपना गेम PS Vita पर खेलने की सुविधा थी। PS Vita को अब आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है। सोनी की वजह से अब आप PS4 गेम्स को PC या Mac पर खेल सकते हैं। Android devices go डिवाइस में आप केवल रिमोट प्ले फंक्शनलिटी को केवल Sony Xperia फ़ोन्स पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस नए 6.50 अपडेट से आप X और O बटन्स को रीमैप कर सकते हैं। वेस्टर्न रीजन में X बटन को “accept”  और ईस्टर्न रीजन में O को “accept” के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। Remote play उन यूज़र्स के लिए काफी सही है जो अपने घरों में केवल सिंगल टीवी के साथ रह रहे हैं।अगर आप चाहते हैं कि गेम खेलने के दौरान कोई आपका टीवी इस्तेमाल करे तो आप अपने iOS या Mac या PC  पर रिमोट प्ले कर सकते हैं।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

PUBG Mobile को जल्द Zombie Mode के साथ ही मिलेगा म्युटेंट हथियार और ऑटो-रिक्शा फीचर

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo