पोकेमोन गो का कहना है कि वह US का अब तक का सबसे बड़ा मोबाइल गेम बना गया है और यह एक इतिहास है.
हाल में लॉन्च हुआ लोकेशन पर आधारित मोबाइल गेम पोकेमोन गो आज दुनिया में सबसे चर्चित मुद्दा बना गया है. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इसमें यूजर्स के मामले में ट्विटर को पछाड़ दिया गया है, यानी इतने यूजर्स रोजाना ट्विटर पर नहीं होते जितने इस गेम को खोजने में लगे हैं.
इसके साथ ही हाल ही में आई टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस गेम ने ट्विटर और फेसबुक को भी पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही बता दें कि किसी डेटिंग ऐप से भी ज्यादा इस गेम के इंस्टालेशन हुए हैं. जुलाई 7 से अब तक इस गेम के किसी डेटिंग ऐप से भी ज्यादा इंस्टालेशन हुए हैं.
अभी हाल ही में एक रिपोर्ट और सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि इस गेम को पोर्न से भी ज्यादा सर्च किया जा रहा है. ऐसा पहली बार ही देखने में आ रहा है कि पोर्न से भी ज्यादा लोग दुनिया भर में इस गेम के बारे में सर्च कर रहे हैं.
गूगल ट्रेंड की माने तो पिछले 7 दिनों से इस गेम को इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है. इसके अलावा गूगल ट्रेंड का ग्राफ दिखा रहा है कि कैसे पिछले 7 दिनों में इस गेम में हंगामा मचाया हुआ है इसके अलावा लोग कुछ भी सर्च नहीं कर रहा हैं सबसे ज्यादा सर्च इसी गेम को किया जा रहा है. और इस कड़ी में यह गेम पोर्न से भी ज्यादा सर्च होने वाली सबसे प्रसिद्द गेम बन गई है.