नाइनटेंडो ने आखिरकर अपने जल्द ही लॉन्च होने वाले मोडुलर कंसोल की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में घोषणा कर दी है. इस कंसोल का नाम स्विच है. यह कंसोल 3 मार्च से उपलब्ध होगा और इसकी कीमत $299 (लगभग Rs. 20,300) होगी.
इस नए कंसोल को पिछले साल पेश किया गया था. इसे होम और पोर्टेबल दोनों फोर्मट्स में पेश किया गया था. यह एक डॉक से लैस है जो रिमूवेबल टैबलेट और दो कंट्रोलर्स से लैस है, जिन्हें जॉय-कॉन के नाम से जाना जाता है. यात्रा के दौरान यूजर्स टैबलेट को अलग कर सकता हैं. दो प्लेयर्स के लिए इन जॉय-कॉन कंट्रोलर्स को आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसके अलावा कंपनी ने स्विच के बारे में कुछ और जानकारी भी दी है. इस टैबलेट के कंसोल में 6.2-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. कंपनी ने बताया है कि इस कंसोल की बैटरी 6 घंटों तक काम कर सकती है. इस कंसोल में 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो SDXC कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.