नाइनटेंडो ने आखिरकर अपने जल्द ही लॉन्च होने वाले मोडुलर कंसोल की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में घोषणा कर दी है. इस कंसोल का नाम स्विच है. यह कंसोल 3 मार्च से उपलब्ध होगा और इसकी कीमत $299 (लगभग Rs. 20,300) होगी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
इस नए कंसोल को पिछले साल पेश किया गया था. इसे होम और पोर्टेबल दोनों फोर्मट्स में पेश किया गया था. यह एक डॉक से लैस है जो रिमूवेबल टैबलेट और दो कंट्रोलर्स से लैस है, जिन्हें जॉय-कॉन के नाम से जाना जाता है. यात्रा के दौरान यूजर्स टैबलेट को अलग कर सकता हैं. दो प्लेयर्स के लिए इन जॉय-कॉन कंट्रोलर्स को आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसके अलावा कंपनी ने स्विच के बारे में कुछ और जानकारी भी दी है. इस टैबलेट के कंसोल में 6.2-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. कंपनी ने बताया है कि इस कंसोल की बैटरी 6 घंटों तक काम कर सकती है. इस कंसोल में 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो SDXC कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.
इसे भी देखें: आखिरकार एचटीसी ने लॉन्च किया HTC U Play तथा ड्यूल-डिस्प्ले वाला HTC U Ultra
इसे भी देखें: 5.2 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले तथा 3GB रैम से लैस Huawei P8 Lite (2017) हुआ लॉन्च, जानिये क्या है खास