PUBG Mobile के आने के बाद भारतीय गेमिंग मार्किट में एक बड़ा बदलाव आया है और अब यह एक अपनी अहम जगह बना चुका है। हालांकि, गेम का केवल सकारात्मक प्रभाव ही नहीं है। PUBG के कारण हम कई हादसे होते देख चुके हैं और अब एक बार फिर शनिवार को महाराष्ट्र में एक 25 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। डॉक्टर्स का कहना है कि मौत का कारण इंट्रासेरेब्रल रक्तस्राव है क्योंकि वह PUGB Mobile खेलते दौरान काफी उत्साहित था।
रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को गेम खेलते समय उसे हार्ट अटैक आया और शनिवार को ट्रीटमेंट के दौरान पीड़ित ने दम तोड़ दिया। पीड़ित का नाम Harshal Devidas Memane बताया जा रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि गेमिंग के उत्साह के कारण नर्व्स सिकुड़ गई थी और रक्त का बहाव रुक गया था जिस कारण हार्ट अटैक हुआ।
यह साफ़ है कि गेम का हर व्यक्ति पर एक अलग प्रभाव पड़ता है। सावधानी न बरतने पर यह जान भी ले सकता है। आपको बता दें कि PUBG Mobile PC पर आने वाले battle royale game का मोबाइल वर्जना है। गेम को बहुत ही कम समय काफी लोकप्रियता मिली है और पसंद किया गया है।