इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को Rs. 12,999 की कीमत की गेमिंग एक्सेसरी सिर्फ Rs. 2,499 की कीमत में दे रही है.
लेनोवो ने भारतीय बाज़ार में एक नया गेमिंग लैपटॉप Y700 पेश किया है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत Rs. 99,990 रखी है और यह एक बहुत ही पतला लैपटॉप है. यह विंडोज 10 पर आधारित है. इसमें 1 TB + 128 GB SSD स्टोरेज मौजूद है. यह स्टैण्डर्ड वाल्ट इंटेल कोर आई7 स्काईलेक CPU के साथ आता है. इसमें टर्बो बूस्ट भी मौजूद है.
इसमें 4GB NVIDIA ग्राफ़िक्स, डॉल्बी ऑडियो JBL स्पीकर्स, एक सबवूफ़र और एक ऑप्शनल 10-पॉइंट मल्टी-टच डिस्प्ले और इंटेल रियलसेंस कैमरा दिया गया है, जो गेमिंग के अनुभव को और भी खास बना देता है. इसके साथ कंपनी एक गेमिंग बैकपैक भी दे रही है.
साथ ही स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत इस लैपटॉप के साथ Rs. 12,999 की कीमत की गेमिंग एक्सेसरी सिर्फ Rs. 2,499 की कीमत में पाई जा सकती है. इसमें एक लेनोवो Y गेमिंग सराउंड साउंड हेडसेट, लेनोवो Y गेमिंग प्रिसिशन माउस और लेनोवो Y गेमिंग मैकेनिकल स्विच कीबोर्ड शामिल है.