लेनोवो Y700 गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 99,990

लेनोवो Y700 गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 99,990
HIGHLIGHTS

इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को Rs. 12,999 की कीमत की गेमिंग एक्सेसरी सिर्फ Rs. 2,499 की कीमत में दे रही है.

लेनोवो ने भारतीय बाज़ार में एक नया गेमिंग लैपटॉप Y700 पेश किया है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत Rs. 99,990 रखी है और यह एक बहुत ही पतला लैपटॉप है. यह विंडोज 10 पर आधारित है. इसमें 1 TB + 128 GB SSD स्टोरेज मौजूद है. यह स्टैण्डर्ड वाल्ट इंटेल कोर आई7 स्काईलेक CPU के साथ आता है. इसमें टर्बो बूस्ट भी मौजूद है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इसमें 4GB NVIDIA ग्राफ़िक्स, डॉल्बी ऑडियो JBL स्पीकर्स, एक सबवूफ़र और एक ऑप्शनल 10-पॉइंट मल्टी-टच डिस्प्ले और इंटेल रियलसेंस कैमरा दिया गया है, जो गेमिंग के अनुभव को और भी खास बना देता है. इसके साथ कंपनी एक गेमिंग बैकपैक भी दे रही है.

साथ ही स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत इस लैपटॉप के साथ Rs. 12,999 की कीमत की गेमिंग एक्सेसरी सिर्फ Rs. 2,499 की कीमत में पाई जा सकती है. इसमें एक लेनोवो Y गेमिंग सराउंड साउंड हेडसेट, लेनोवो Y गेमिंग प्रिसिशन माउस और लेनोवो Y गेमिंग मैकेनिकल स्विच कीबोर्ड शामिल है. 

इसे भी देखें: स्वाइप X703 टैबलेट ऑनलाइन लिस्ट, कीमत Rs.7,499

इसे भी देखें: हुवावे V8 मैक्स स्मार्टफ़ोन TENAA पर लिस्ट, 4400mAh की बैटरी से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo