Battleground Mobile India भारत में आ गया है। इसके साथ ही PUBG फैंस के दिमाग में कई तरह के सवाल आ रहे हैं। अगर आप जानना चाह रहे हैं कि उनके पुराने फोन में यह गेम चलेगा या नहीं। यहां हम आपके ऐसे ही सवालों के जवाब दे रहे हैं। यह गेम भारत में बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। हालांकि अभी गेम के स्लॉट पूरे हो गए हैं। टेस्टिंग के दौरान कंपनी यह देखेगी कि गेम खेलते समय कोई परेशानी तो नहीं आ रही है। अगर ऐसा होता है तो इन समस्याओं को सुधारने के बाद ही गेम का स्टेबल वर्जन जल्द पेश किया जाएगा।
भारत में पबजी को बेहद पसंद किया जाता है और बड़ी संख्या में इसके फैंस मौजूद हैं। पबजी के बंद होने के बाद प्लेयर बेसब्री से गेम का इंतज़ार कर रहे हैं। इन्हीं खिलाड़ियों के मन में सवाल होगा कि उनकी पुरानी ID इस गेम में चलेगी या नहीं। इन खिलाड़ियों की पुरानी ID नए गेम चला सकेगी और आपको पूरे अपग्रेड मिलेंगे। आपने गण की जो भी स्किन या बैटल पास खरीदा होगा वो पहले की तरह फिर से मिल जाएगा।
अगर आप ये सोच रहे हैं कि Battleground Mobile India किस सीजन से शुरू होगा तो बता दें कि आपको पहले सीजन से शुरुआत करनी होगी या पिछले सीजन से यह गेम शुरू होगा। आप सीजन 19 से यह गेम खेल पाएंगे।
पबजी के कई प्लेयर्स ऐसे भी हैं जिंका फोन टीन साल पुराना हो चुका होगा। अगर आपके मन में यह सवाल है कि पुराने फोन में यह गेम चलेगा या नहीं तो इसका जवाब हाँ है हालांकि आपका फोन बहुत पुराना नहीं होना चाहिए। आपके पास कम से कम एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप और 2GB रैम वाला फोन होना चाहिए।
शुरुआत में पबजी का साइज़ कम था लेकिन बाद में यह बढ़कर 1.5GB हो गया था। इसके बाद कई यूजर्स यह गेम नहीं खेल पा रहे थे। हालांकि, बैटल ग्राउंड के साथ ऐसी समस्या नहीं होगी। इस गेम का साइज़ 700MB से 760MB के बीच होगा और 2GB रैम वाले फोन में आसानी से खेला जा सकेगा।