अगर आप भी हैं गेम्स के शौक़ीन और अपने एंड्राइड मोबाइल गेम्स को अपने डेस्कटॉप पर खेलना चाहते हैं तो यहां जानें कि किस तरह आप इसे खेल सकते हैं और इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा।
मोबाइल पर गेम्स खेलना किसे नहीं पसंद, आज के समय हर जनरेशन के यूज़र्स गेमिंग को पसंद करते हैं और उनके मोबाइल फ़ोन्स में आपको कई गेम्स डाउनलोड किये हुए मिल जायेंगे।
यही वजह है कि स्मार्टफोन कंपनियां भी स्मार्टफोन गेमिंग को ट्रेंड पेश करते हुए गेमिंग स्मार्टफोन्स बना रही हैं जिससे गेमिंग के शौकीनों को अच्छा एक्सपीरियंस मिल सके। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियां नई टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन हार्डवेयर वाले स्मार्टफोन बना रही हैं। इसके साथ ही गेमिंग कंपनियां और डेवलपर्स भी अपने गेम्स को हाई-एंड ग्राफिक्स के साथ डेवलप कर रहे हैं जिससे बेहतरीन यूज़र एक्सपीरियंस मिल सके।
इसे के चलते शाओमी, एलजी, आसुस जैसी कंपनियों ने अपने गेमिंग स्मार्ट पेश किया है। वहीँ जहाँ बात आती है कंट्रोल्स की, तो स्मार्टफोन्स में गेमिंग PC गेमिंग से बेहतर साबित नहीं होती है। ऐसे में ज्यादातर गेम लवर्स अपने एंड्रॉइड गेम्स को मोबाइल के साथ PC में भी चला सकते हैं।
जी हाँ, अब आप अपने desktop पर भी सभी एंड्राइड गेम्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं जिनमें सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला PUBG Mobile गेम भी शामिल है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप इन गेम्स को अपने डेस्कटॉप पर भी आसानी से खेल सकते हैं।
वैसे आपको बता दें कि एंड्रॉइड गेम्स और ऐप्स को PC में चलाने के लिए ऑनलाइन कई 'एम्युलेटर्स' मौजूद हैं। इन Emulators के जरिए यूजर्स PC में एंड्रॉइड OS को चला सकते हैं। इनमें कई एम्युलेटर्स फ्री होते हैं और पेड भी होते हैं। आज हम आपको एक बेहतरीन Emulator के बारे में बता रहे हैं, जिसके जरिए आप एंड्रॉइड गेम्स को आराम से अपने डेस्कटॉप पर खेल सकते हैं।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
अपने एंड्राइड गेम्स को डेस्कटॉप पर खेलने के लिए सबसे पहले आपको Nox की वेबसाइट (https://www.bignox.com/) पर जाना होगा
अब आप Emulator सॉफ्टवेयर के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करें
आप इस डाउनलोड की गई फाइल को इंस्टॉल करें
इंस्टॉल करने के बाद Emulator को आप स्टार्ट कर सकते हैं
Emulator शुरू होने के बाद ऐप आपके PC के हार्डवेयर के मुताबिक अपने आप ही configure हो जाएगा
जब Emulator पूरी तरह से configure हो जाए, इसके बाद आपको Play Store पर जाना होगा
अब आप Play Store पर एंड्रॉइड स्मार्टफोन की तरह ही अपने पसंदीदा ऐप्स या गेम्स इंस्टॉल कर सकते हैं
इंस्टॉलेशन के बाद बड़ी ही आसानी से आप अपने गेम को अपने PC पर खेल सकते हैं