GTA 6: Rockstar के पूर्व कर्मचारी ने किया खुलासा, जानें कब आ सकता है सदी का सबसे बड़ा गेम

GTA 6: Rockstar के पूर्व कर्मचारी ने किया खुलासा, जानें कब आ सकता है सदी का सबसे बड़ा गेम

GTA 6 को लेकर फैन्स में काफी दीवानगी है. हालांकि, अभी तक GTA 6 की ऑफिशियल रिलीज डेट या ट्रेलर नहीं आया है लेकिन फैन्स लगातार इसको लेकर बात कर रहे हैं. Rockstar ने दिसंबर 2023 में GTA 6 का पहला ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया था. इसके बाद से इस गेम को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है. लेकिन, अब इसकी अनाउंसमेंट को लेकर एक रिपोर्ट आई है.

GTA 6 को लेकर लगातार हाइप रहा है. गेम लीक्स की वजह से इस पर बातचीत जारी रहती है. अब इसकी लॉन्च डेट अनाउंसमेंट को लेकर एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस टाइटल के लॉन्च की घोषणा में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि GTA 6 की घोषणा कंपनी ऑफिशियल तौर पर जनवरी में कर सकती है.

पूर्व कर्मचारी ने किया दावा

इसके बारे में Rockstar के पूर्व कर्मचारी ने दावा किया है. रिपोर्ट में इसकी एक वजह भी बताई गई है. उन्होंने कहा है कि पिछले ट्रेंड्स के अनुसार, कंपनी जनवरी महीने में ही बड़े गेम की घोषणा करती है. GTA 4 को लेकर भी 24 जनवरी 2008 के बारे में जानकारी कंपनी ने शेयर की. इसमें इसकी फाइनल लॉन्च डेट बताई गई.

यह भी पढ़ें: फिर एक्टिव हुए हैकर्स, Bluetooth का इस्तेमाल करके हैक कर रहे मोबाइल, ये गलती पड़ेगी भारी

इसी तरह MAX Payne 3 की रिलीज डेट की घोषणा 17 जनवरी 2012 को की गई थी. ठीक यही बात गेम L.A. Noire के साथ हुई, जिसके रिलीज़ की घोषणा 24 जनवरी, 2011 को की गई थी. सीरीज के सबसे बड़े गेम GTA 5 की भी घोषणा उसके रिलीज वर्ष के 31 जनवरी को की गई थी. Rockstar Red Dead Redemption 2 का एक और बड़ा गेम 1 फरवरी 2018 को अनाउंस किया गया था.

जनवरी 2025 में हो सकती है बड़ी घोषणा

इस वजह से फैन्स जनवरी 2025 के महीने में Rockstar Games से GTA 6 के बारे में सुन सकते हैं. यानी अगले 30 से 40 दिनों के अंदर फैन्स को गुड न्यूज मिल सकती है. GTA 6 की दूसरी खबर के अनुसार, एक यूट्यबर ने अनुमान लगाया है कि GTA 6 अब तक के सबसे बड़े मैप के साथ आ सकता है. उसका मानना है कि GTA 6 के मैप का साइज GTA 5 के Los Santos के साइज से लगभग दोगुना हो सकता है.

YouTuber DarkSpace के “I made GTA 6 before GTA” टाइटल वाले एक वीडियो में GTA 6 और GTA 5 गेमप्ले के बीच का डिफरेंस भी दिखाया गया है. हालांकि, इसको उसने ट्रेलर और लीक के आधार पर डिजाइन किया है. लेकिन, लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है. फिलहाल फैन्स के पास GTA 6 के ऑफिशियल लॉन्च डेट का इंतजार करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है.

यह भी पढ़ें: BSNL में ऐसे करें VoLTE एनेबल, कर पाएंगे HD क्वालिटी में कॉल, बहुत कम लोगों को पता है तरीका

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo