यूट्यूब की गेमिंग सुविधा आज होगी लॉन्च
यूट्यूब आज अपनी गेमिंग सुविधा को लॉन्च करने जा रहा है. इसी के साथ एंड्राइड और आईओएस ऐप भी इसी सप्ताह में लाइव कर दिए जाएँगे.
यूट्यूब आज यानी की 26 अगस्त को अपनी गेमिंग सुविधा को लॉन्च करने वाला है. यूट्यूब की गेमिंग सुविधा के बारे में पहली बार जून 2015 में पता चला था.
आपको बता दें कि आज यूट्यूब वेब पर अपनी गेमिंग सर्विस शुरु करेंगे, साथ ही यूट्यूब इसी हफ्ते एंड्राइड और आईओएस पर भी अपनी इस नई सुविधा को लाइव भी करने की योजना बना रहा है. शुरुआत में इसमें 25000 गेम्स पेजेज दिए जा रहे हैं. ये केवल स्टेटिक विडियो को ही नहीं बल्कि लाइवस्ट्रीम कंटेंट को भी सपोर्ट करेगा, जिसकी वजह से ही ट्वीच इतना प्रसिद्ध हुआ है.
हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि यूट्यूब कैसे गूगल के बिग ट्वीच से मुकाबला कर पाएगा. इसके साथ ही आपको वो सारे फीचर भी मिलेंगे जो आपको आमतौर पर यूट्यूब पर मिलते हैं, जैसे कि एडवांस्ड सर्च सिस्टम जोकि ऑटोऑटोमेटिकली सम्बंधित टॉपिक्स को सामने लाता है. गूगल में आपको कई और चीजें भी मिलती हैं जैसे गूगल देखता है कि कोई किस तरह के गेम्स और चैनल देखता है.