नवीन स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मुत्तौर के स्टाफ क्वार्टर (कमरा) में पिता की डांट के बाद उनके बेटे ने साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। दरवाजा न खुलने पर दरवाजा न खुलने पर पीआरवी टीम ने दरवाजा तोड़ा तो उसका शव पाया। बताया जा रहा है कि बेटा फ्री फायर गेम (free fire game) खेलने का शौकीन था लेकिन वह अनियमित गेम खेलता था। इस पर पिता ने स्कूल में शिकायत कर दी थी। यह भी पढ़ें: बस एक दिन में Ola ने बेचे 600 करोड़ के इलेक्ट्रिक स्कूटर, अपनी इस खासियत से है चर्चा में
कानपुर जिले के घाटमपुर निवासी विनय कुमारी पत्नी परमबीर सिंह असोथर पीएचसी में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं। इनका छोटा बेटा 16 वर्षीय सौम्य प्रताप सिंह शहर के वीआइपी रोड स्थित एक स्कूल में हाईस्कूल का छात्र था जो मोबाइल फोन में अक्सर फ्री फायर गेम (free fire game) खेला करता था। पढ़ाई में ध्यान न देकर गेम खेलने पर पिता ने उसे डांट दिया। इसके साथ ही स्कूल में शिक्षक से बेटे की शिकायत भी कर दी। इससे सौम्य प्रताप शुक्रवार को स्कूल भी नहीं गया था। शाम चार बजे सौम्य प्रताप ने बड़े भाई शौर्य प्रताप सिंह से कहा कि वह थक गया है, आराम करने जा रहा है। इसके बाद वह कमरे में गया और भीतर से दरवाजा बंदकर फंदा लगाकर लगाकर जान दे दी। यह भी पढ़ें: क्या नकली है आपका Aadhaar Card? बस एक मिनट में करें पता
बड़े भाई शौर्य प्रताप सिंह ने बताया कि "सौम्य अक्सर मोबाइल में फ्री फायर गेम खेला करता था। इस कारण पिता ने उसे डांट दिया था और इसके बाद वह शुक्रवार को स्कूल भी नहीं गया। बस इतनी सी बात में भाई ने जान दे दी।" यह भी पढ़ें: Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro लॉन्च, 108MP कैमरा और 8GB रैम से लैस, दूसरे फोंस के लिए मुसीबत
जिला अस्पताल के डा. सुरेश सचान ने कहा कि, "ऑनलाइन पढ़ाई के बाद बच्चों को अधिक देर तक मोबाइल फोन हाथ में न दें। बच्चों को बैडमिंटन व क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करें। उन्हें मोबाइल फोन के साथ अकेला न छोड़ें और बच्चों को समय दे कर उनके पास रहें।" यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M52 5G का लॉन्च नहीं रहा अब राज़, इस दिन होगी लॉन्चिंग, देखें फीचर्स के बल पर किन फोंस से होगी टक्कर