फ्लिपकार्ट ने लॉन्च की गेमिंग ऑनलाइन चैंपियनशिप
FIFA, काउंटर स्ट्राइक: ग्लोबल ओफेनसिव (CS:GO), लीग ऑफ़ लेजेंड्स (LOL) और DotA2 जैसे गेम्स इसके तहत खेले जायेंगे.
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने एक गेमिंग ऑनलाइन चैंपियनशिप लॉन्च की है. इसका नाम फ्लिपकार्ट गेमिंग ऑनलाइन चैंपियनशिप (FGOC) रखा गया है. यह ऑनलाइन चैंपियनशिप लगभग एक महीने तक चलेगी. इसका आयोजन 3 जून से 11 जुलाई 2016 तक होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
इस बारे में कंपनी ने कहा है कि, इस इवेंट को Twitch (एक लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो प्लेटफार्म) पर दिखाया जाएगा.
फ्लिपकार्ट गेमिंग ऑनलाइन चैंपियनशिप (FGOC) में टॉप चार गेम्स खेले जाएंगे,- FIFA, काउंटर स्ट्राइक: ग्लोबल ओफेनसिव (CS:GO), लीग ऑफ़ लेजेंड्स (LOL) और DotA2. हर हफ्ते एक गेम खेला जाएगा. साथ ही इस चैंपियनशिप में तीन टीम भी होंगी, जिनमें पांच प्लेयर्स होंगे.
इसे भी देखें: गोप्रो आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च
इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड 3G Q27, बायो-मेट टैबलेट्स लॉन्च, कीमत क्रमश: Rs. 11,999 और Rs. 7,999